India News Bihar (इंडिया न्यूज़),Naxalite In Gaya: गया पुलिस और एसटीएफ की विशेष टीम ने शनिवार (12 अक्टूबर) को एक लाख रुपये के इनामी नक्सली मुन्ना रवानी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिलने के बाद कई पुलिस अधिकारियों और एसटीएफ की विशेष टीम का गठन किया गया। मऊ थाना क्षेत्र के घिरसिंडी स्थित उसके घर पर उसके आने की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस को सफलता मिली।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले 22 अप्रैल 2024 को धनगाई थाना क्षेत्र के सिमरौवा गांव में उसके आने की सूचना पर छापेमारी की गई थी, जिसमें पुलिस टीम पर नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई थी और वह जंगल व पहाड़ का फायदा उठाकर भाग निकला था।
वह गया जिले के विभिन्न थानों में दर्ज नक्सली कांडों में फरार चल रहा था। जिला स्तरीय कुख्यात नक्सलियों में उसे शामिल कर उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मौके से नक्सली दस्तावेज व खोखा बरामद किया गया है। मुन्ना चंद्रवंशी गया जिले के कोंच, शेरघाटी, टिकारी, नवादा जिले के रजौली थाना समेत कई नक्सली कांडों में संलिप्त था।
एसएसपी आशीष भारती के अनुसार शीर्ष नक्सली की गिरफ्तारी के बाद इलाके में नक्सली घटनाओं और नक्सली गतिविधियों में काफी कमी आएगी। वहीं, गया पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं और उन इलाकों में एरिया डोमिनेशन से लेकर कई अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश के बाद बिहार में भी नक्सलियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अभियान चलाकर नक्सलियों की तलाश कर रही है और कार्रवाई में कई नक्सली पकड़े भी जा रहे हैं। यही वजह है कि राज्य में नक्सली गतिविधियों में काफी कमी आई है।
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…