India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar In Bihar Vidhan Sabha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यानी आज विधानसभा में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पेश की। इस दौरान उन्होंने बिहार में बढ़ते जनसंख्या को लेकर प्रजनन दर पर भी चर्चा की। चर्चा के दौरान सीएम नीतीश ने शारीरिक सबंधों को लेकर अटपटांग बयान दे दिया। सीएम के फिसले जुबान को लेकर यह बयान सनसनी खेज बन गया है।

नीतीश कुमार के फिसले जुबान

बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश ने सदन में ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण में कमी नहीं आएगी, क्योंकि पुरुष जिम्मेदारी नहीं लेते हैं और महिलाएं अशिक्षित हैं। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि पुरुष सब जिम्मेदारी नहीं लेगा इसलिए महिलाओं को बढ़ाने के लिए कई योजना लेकर आए हैं। लड़कियों को शिक्षित करने के लिए काम किया ताकि वो जागरूक हो जाएं।

क्या बोले नीतीश कुमार

दरअसल, नीतीश कुमार ने प्रजनन दर पर चर्चा करते हुए हाथों से कुछ इशारे किए और कहा, “हम चाहते हैं लड़की पढ़ाई करे। जब शादी होगा लड़का-लड़की में, तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में करता है ना… तो उसी में और (बच्चा) पैदा हो जाता है। और लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम रहेगा कि ऊ (पति) करेगा ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ, उसको बाहर कर दो। उसी वजह से संख्या घट रही है।

सदन में मौजूद थीं महिला विधायक

नीतीश कुमार जब सदन में जनसंख्या नियंत्रण पर ज्ञान दे रहे थे, उस वक्त उनके पीछे बैठे मंत्री और विधायक मुस्कुरा रहे थे। हालांकि, जब उन्हें लगा कि नीतीश कुमार कंट्रोल खो दिए हैं, तो वो झेंप गए। जिस वक्त नीतीश कुमार सदन में बोल रहे थे, उस वक्त महिला विधायक भी मौजूद थीं। महिला विधायक इसपर नाराज दिखीं।

Also Read:-