बिहार

Bihar Political Crisis: राजभवन नहीं पहुंचे तेजस्वी तो उधर नीतीश ने लालू को किया इग्नोर, जानिए 24 घंटे में बिहार की सियासत का फेरबदल

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली से लेकर पटना तक बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और कल यानी रविवार को दोबारा शपथ ले सकते हैं। इस बीच जेडीयू ने कल यानी रविवार को सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। वहीं, आज शाम 4 बजे पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है, जबकि राजद ने भी दोपहर 1 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है।

नीतीश कुमार का आज बक्सर दौरा

सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार आज बक्सर जाएंगे, जहां वह ब्रह्मेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री और राजद के बीच दरार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव को नजरअंदाज कर दिया है और उनका फोन तक नहीं उठाया है। राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के मुताबिक नीतीश ने भी राजद अध्यक्ष से दूरी बनानी शुरू कर दी है। पांच बार फोन करने के बाद भी नीतीश ने लालू से बात नहीं की। मिलने का समय मांगा था, लेकिन नीतीश ने समय नहीं दिया।

तेजस्वी के राजभवन नहीं पहुंचने पर क्या बोले नीतीश कुमार?

शिवानंद ने नीतीश को मनाने के लिए इमोशनल कार्ड भी फेंका है। उन्होंने कहा कि हमने जॉर्ज फर्नांडिस से लड़कर उन्हें नेता बनाने का बहुत काम किया है। हम भी नहीं मानते कि नीतीश ऐसी गलती करेंगे। चपरासी से लेकर बीजेपी के नेता तक के दरवाजे उनके लिए बंद थे, लेकिन वे किस रास्ते जाएंगे?

कल राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राजद की ओर से सिर्फ आलोक मेहता ही शामिल हुए। आलोक मेहता को विशेष दूत बनाकर भेजा गया था ताकि राजभवन के अंदर नीतीश क्या कर रहे हैं इसकी पूरी जानकारी राजद तक पहुंच सके। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के नहीं आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नहीं आये उनसे ही पूछिये, वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी ही बतायेंगे कि वह क्यों नहीं आये।

जेडीयू विधायकों को तोड़ना नामुमकिन- गोपाल मंडल

बीजेपी के साथ जाने को लेकर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि नीतीश कुमार का फैसला सर्वमान्य होगा। हमारे विधायकों को तोड़ना नामुमकिन है। वहीं, जदयू सांसद ललन सिंह के राजद में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें राजद में शामिल होने के लिए कोई कहने वाला नहीं है। वहीं, राजनीतिक उठापटक के बीच बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ। चन्द्रशेखर सिंह का भी तबादला कर दिया गया।

बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक

खबर है कि जेडीयू में टूट की आशंका को देखते हुए बिहार कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। इस मुद्दे पर शकील अहमद ने कहा है कि पूर्णिया में 2 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। पार्टी प्रभारी मोहन प्रकाश बिहार में कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने की बात कर रहे हैं। हम नेता जीतन राम मांझी का कहना है कि गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है। गठबंधन का टूटना पहले से ही तय था। वहीं, इंडिया अलायंस का कहना है कि नीतीश कुमार को जल्द अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। ऐसे घटनाक्रम से भारत गठबंधन कमजोर हो रहा है।

पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक

इधर, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नेताओं के साथ मंथन किया है। सुशील मोदी ने बड़ा संकेत दिया है कि राजनीति में बंद दरवाजे भी खुलते हैं। आज शाम 4 बजे पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में सांसदों और राज्य विधानमंडल के सदस्यों को बुलाया गया है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े आज बिहार पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीएल संतोष, तावड़े से बिहार के हालात पर चर्चा की है।

बीजेपी एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में नहीं

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है। पार्टी का मानना है कि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होने से नीतीश कुमार के साथ-साथ लालू-तेजस्वी जैसे अन्य फैक्टर हावी हो जाएंगे, जिससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है। कई बीजेपी कार्यकर्ता भी नीतीश से दोबारा हाथ मिलाने से नाखुश हैं, उन्हें मनाना भी बीजेपी के लिए बड़ा काम है।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

UP News: लड़की ने प्यार में मिले धोखे का लिया खौफनाक बदला, काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट

India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…

5 minutes ago

Delhi: दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में आग लगने से 5 लोग घायल

India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…

32 minutes ago

किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत,ताश खेलने के दौरान हुआ हादसा

India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…

46 minutes ago

Delhi: होटल रूम का दरवाजा खोलते ही मच गई खलबली, दोस्त ने गुरुग्राम में की आत्महत्या

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…

1 hour ago

जयपुर अग्निकांड में घायलों की मदद करने वालों की होगी पहचान, CCTV खंगालने के लिए टीम गठित ; जानिए वजह

India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…

1 hour ago

MP सरकार पर उठाए सवाल, शाजापुर गोलीकांड के पीड़ित परिवार से मिले दिग्विजय सिंह

India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…

2 hours ago