बिहार

Bihar Political Crisis: राजभवन नहीं पहुंचे तेजस्वी तो उधर नीतीश ने लालू को किया इग्नोर, जानिए 24 घंटे में बिहार की सियासत का फेरबदल

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी उठापटक के बीच दिल्ली से लेकर पटना तक बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और कल यानी रविवार को दोबारा शपथ ले सकते हैं। इस बीच जेडीयू ने कल यानी रविवार को सभी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। वहीं, आज शाम 4 बजे पटना में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है, जबकि राजद ने भी दोपहर 1 बजे विधायकों की बैठक बुलाई है।

नीतीश कुमार का आज बक्सर दौरा

सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार आज बक्सर जाएंगे, जहां वह ब्रह्मेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री और राजद के बीच दरार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव को नजरअंदाज कर दिया है और उनका फोन तक नहीं उठाया है। राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के मुताबिक नीतीश ने भी राजद अध्यक्ष से दूरी बनानी शुरू कर दी है। पांच बार फोन करने के बाद भी नीतीश ने लालू से बात नहीं की। मिलने का समय मांगा था, लेकिन नीतीश ने समय नहीं दिया।

तेजस्वी के राजभवन नहीं पहुंचने पर क्या बोले नीतीश कुमार?

शिवानंद ने नीतीश को मनाने के लिए इमोशनल कार्ड भी फेंका है। उन्होंने कहा कि हमने जॉर्ज फर्नांडिस से लड़कर उन्हें नेता बनाने का बहुत काम किया है। हम भी नहीं मानते कि नीतीश ऐसी गलती करेंगे। चपरासी से लेकर बीजेपी के नेता तक के दरवाजे उनके लिए बंद थे, लेकिन वे किस रास्ते जाएंगे?

कल राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राजद की ओर से सिर्फ आलोक मेहता ही शामिल हुए। आलोक मेहता को विशेष दूत बनाकर भेजा गया था ताकि राजभवन के अंदर नीतीश क्या कर रहे हैं इसकी पूरी जानकारी राजद तक पहुंच सके। कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के नहीं आने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नहीं आये उनसे ही पूछिये, वहीं अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी ही बतायेंगे कि वह क्यों नहीं आये।

जेडीयू विधायकों को तोड़ना नामुमकिन- गोपाल मंडल

बीजेपी के साथ जाने को लेकर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि नीतीश कुमार का फैसला सर्वमान्य होगा। हमारे विधायकों को तोड़ना नामुमकिन है। वहीं, जदयू सांसद ललन सिंह के राजद में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें राजद में शामिल होने के लिए कोई कहने वाला नहीं है। वहीं, राजनीतिक उठापटक के बीच बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला किया गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ। चन्द्रशेखर सिंह का भी तबादला कर दिया गया।

बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक

खबर है कि जेडीयू में टूट की आशंका को देखते हुए बिहार कांग्रेस के 10 से ज्यादा विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। इस मुद्दे पर शकील अहमद ने कहा है कि पूर्णिया में 2 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है। पार्टी प्रभारी मोहन प्रकाश बिहार में कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने की बात कर रहे हैं। हम नेता जीतन राम मांझी का कहना है कि गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है। गठबंधन का टूटना पहले से ही तय था। वहीं, इंडिया अलायंस का कहना है कि नीतीश कुमार को जल्द अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। ऐसे घटनाक्रम से भारत गठबंधन कमजोर हो रहा है।

पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक

इधर, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नेताओं के साथ मंथन किया है। सुशील मोदी ने बड़ा संकेत दिया है कि राजनीति में बंद दरवाजे भी खुलते हैं। आज शाम 4 बजे पटना में बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में सांसदों और राज्य विधानमंडल के सदस्यों को बुलाया गया है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े आज बिहार पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीएल संतोष, तावड़े से बिहार के हालात पर चर्चा की है।

बीजेपी एक साथ चुनाव कराने के पक्ष में नहीं

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है। पार्टी का मानना है कि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होने से नीतीश कुमार के साथ-साथ लालू-तेजस्वी जैसे अन्य फैक्टर हावी हो जाएंगे, जिससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है। कई बीजेपी कार्यकर्ता भी नीतीश से दोबारा हाथ मिलाने से नाखुश हैं, उन्हें मनाना भी बीजेपी के लिए बड़ा काम है।

यह भी पढ़ेंः-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

Makeup Side Effects: रोजाना मेकअप करने से होते हैं ये नुकसान, उम्र से पहले आ जाएंगी झुर्रियां

India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना ​​है कि जब महिलाएं मेकअप…

3 hours ago

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…

3 hours ago

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

7 hours ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

7 hours ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

8 hours ago