India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar on Reservation: बिहार सरकार द्वारा मंगलवार (07 नवंबर) को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जातीय गणना (Caste Survey) से जुड़ी रिपोर्ट पेश की गई। इस सत्र के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में आरक्षण बढ़ाने के मुद्दे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछड़े और अतिपिछड़े का आरक्षण बढ़ाना चाहिए। सत्र के दौरान कहा गया कि आरक्षण 50 की जगह 65 फीसद कर दिया जाए। वहीं ईडब्ल्यूएस के 10 फीसद देने की बात कही गई है।
इसके साथ ही नीतीश कुमार ने जातीय गणना की रिपोर्ट पर उठे सवालों का भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं कहीं बोला जा रहा है कि इस जाति की संख्या बढ़ गई तो उस जाति की संख्या बढ़ गई। आप हमें यह बताएं कि जब इसके पहले जाति आधारित गणना हुई ही नहीं तो आपको कैसे पता कि इस जाति की संख्या घट गई और उस जाति की संख्या बढ़ गई? ये सारी नहीं बोलना चाहिए। हमेशा जनगणना केंद्र सरकार ने कराया है।
सीएम नीतीश के इस बात को कहते हीं बीजेपी नेता प्रेम कुमार अपनी जगह पर खड़े हो गए। जिसपर नीतीश कुमार ने मजाकिया ढंग से कहा कि बैठिए न, आप हमारे मित्र हैं। मेरी भी बात तो सुन लीजिए। इसके बाद आप जो कुछ कहेंगे हम सब सुनेंगे। हम सभी आपका सम्मान करते हैं। अभी मेरी बात को खत्म होने दिजिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जब बन गई तो अब आपके सामने रख दी गई है। शुरू से हीं हमारी ओर से केंद्र को इसे करा लेने की गुजारिश की गई है। 2020 और 2021 में होना था वो नहीं हुआ। इसी साल अब शुरु कर दें।
Also Read:-
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…