ADVERTISEMENT
होम / बिहार / अटल जी की जयंती पर भोजपुरी सिंगर ने गाया महात्मा गांधी का ये भजन, भड़के उठे BJP वाले ; मांगनी पड़ गई माफी

अटल जी की जयंती पर भोजपुरी सिंगर ने गाया महात्मा गांधी का ये भजन, भड़के उठे BJP वाले ; मांगनी पड़ गई माफी

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 26, 2024, 7:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अटल जी की जयंती पर भोजपुरी सिंगर ने गाया महात्मा गांधी का ये भजन, भड़के उठे BJP वाले ; मांगनी पड़ गई माफी

India News (इंडिया न्यूज)Singer Devi: 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पटना में बीजेपी की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का नाम ‘मैं अटल रहूंगा’ रखा गया था। कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस दौरान गायिका देवी ने अपने गाए एक भजन से कई लोगों का दिल दुखाया। गाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ, आखिरकार गायिका को वहां मौजूद लोगों से माफी मांगनी पड़ी. तब जाकर माहौल शांत हुआ।

Budget 2025: नए साल का नया बजट लोगों के लिए खोलेगा प्रगति के द्वार, PM Modi ने लिया बड़ा फैसला, मालामाल हो जाएंगे लाखों लोग

महात्मा गांधी के भजन पर आपत्ति

दरअसल हुआ ये कि देवी ने इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी का भजन ‘रघुपति राघव राजा राम पति तपवन सीता राम, सबको सम्मति दे भगवान’ गाया। जैसे ही गाना शुरू हुआ, बीजेपी के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस भजन की एक लाइन ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ भी है, जिसे देवी ने गाया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इस भजन से कुछ लोगों को ठेस पहुंच सकती है।हालांकि देवी ने इसके लिए खेद जताया, लेकिन तब तक तीर धनुष से निकल चुका था और वो सीधा उन लोगों के दिलों में जा लगा जो इस भजन से सहमत नहीं हैं।

इस हंगामे के वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों को शांत करने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को मंच पर आना पड़ा। उन्होंने गायक के कान में कुछ फुसफुसाया और फिर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। इसके बाद कार्यक्रम फिर से शुरू हुआ।

इस मामले पर गायिका देवी ने क्या कहा?

इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए गायिका देवी ने कहा कि हमें माफी जरूर मांगनी पड़ी, लेकिन हमारा मानना ​​है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी एक हैं और कहीं न कहीं महात्मा गांधी का यह भजन इसी बात को दर्शाता है। इस पूरे मामले के तीन वीडियो सामने आए हैं, जिसके बाद विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पोस्ट कर कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है।

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

Tags:

atal bihari vajpayeebhojpuri singer DevibiharBihar BJPbihar latest newbihar news in hindiBihar News LiveBJP objection over Mahatma Gandhi bhajanMahatma GandhiMahatma Gandhi bhajanoccasion of former PM Atal Bihari Vajpayee birthdaypatna newsRuckus in PatnaSinger Devi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT