संबंधित खबरें
गया एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाही,गांजा और चरस के साथ थाई महिला गिरफ्तार
बच्चे ने सिगरेट लाने से मना किया तो शख्स ने की हैवानियत,वाक्या जान कांप जाएगी रूह
17 साल बाद हत्या के मामले में बड़ा खुलासा,मृत घोषित व्यक्ति जिंदा मिला,आरोपी बेकसूर साबित!,जानिये क्या है ये अनोखा मामला
बिहार में HMPV वायरस का खतरा,हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन,सर्दी-खांसी के मरीजों पर विशेष निगरानी के निर्देश
गया में दर्दनाक सड़क हादसा एंबुलेंस और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार जिंदा जलकर खाक
प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ी, ICU में भर्ती, पत्नी को दिल्ली से बुलाया गया
India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मांग की है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं सिविल सेवा परीक्षा एक ही दिन, एक ही पैटर्न और एक ही पाली में आयोजित की जाए। पूर्व डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि कोचिंग माफिया के इशारे पर बीपीएससी ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। यह लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेपर लीक मामले पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी कर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा को लेकर छात्र असमंजस में हैं। आयोग ने नॉर्मलाइजेशन पर अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। बीपीएससी को परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की मूल्यांकन पद्धति पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार में कोचिंग माफिया की मर्जी के मुताबिक डीएसपी और डीएम की नियुक्ति होगी। राजद छात्रों की मांगों का समर्थन करता है। सरकार से अनुरोध है कि पुराने पैटर्न पर ही निष्पक्ष परीक्षा ली जाए। बिना किसी पेपर लीक के एक दिन में एक शिफ्ट में परीक्षा ली जाए।
दरअसल, परीक्षा में नकल रोकने के उद्देश्य से बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पैटर्न लागू किया है। इसके तहत यह परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। साथ ही, एक शिफ्ट में एक से अधिक सेट के पेपर होंगे। बाद में नॉर्मलाइजेशन पैटर्न के आधार पर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस नवाचार का विरोध कर रहे हैं।
बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। इसके लिए 4.83 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने पहले 70वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए 1957 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 2035 कर दिया गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.