होम / बिहार / Bihar Jail: जेल में कैदियों के आए अच्छे दिन, अब मिलेगी कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा

Bihar Jail: जेल में कैदियों के आए अच्छे दिन, अब मिलेगी कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : January 8, 2025, 10:17 am IST
ADVERTISEMENT
Bihar Jail: जेल में कैदियों के आए अच्छे दिन, अब मिलेगी कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा

Bihar Jail: जेल में कैदियों के आए अच्छे दिन, अब मिलेगी कंप्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Jail: बिहार में जेल सुधार के तहत अब कैदियों को तकनीकी शिक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। राज्य सरकार ने 41 जेलों में बंद कैदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है, जिससे उन्हें न केवल कौशल विकास होगा, बल्कि वे बाद में रोजगार से भी जुड़ सकेंगे। गृह विभाग ने इसके लिए 2.25 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी है।

41 जेलों में की जाएगी कम्प्यूटर सेट की व्यवस्था

इस योजना के तहत बिहार के आठ केंद्रीय कारा सहित 41 जेलों में कंप्यूटर सेट, UPS और कंप्यूटर टेबल की व्यवस्था की जाएगी। आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर को इस योजना के तहत 15 कंप्यूटर सेट मिलेंगे, जबकि अन्य जेलों जैसे बक्सर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर और गया के काराओं को 10-10 कंप्यूटर सेट मिलेंगे। इसके अलावा, राज्य के 33 मंडल काराओं में पांच-पांच कंप्यूटर सेट दिए जाएंगे।

शनि देव होने जा रहे अस्त, इन 3 राशियों के खुलने वाले हैं भाग्य, हांसिल हो सकती इतनी तरक्की कि नही होगा भरोसा!

इस पहल का मुख्य उद्देश्य कैदियों का कौशल विकास करना है, ताकि वे जेल से बाहर आने के बाद अच्छे रोजगार के अवसर पा सकें। विभाग ने योजना बनाई है कि कैदियों को बैचों में बांटकर उन्हें कंप्यूटर की कार्यात्मक जानकारी दी जाएगी, जिससे उनके तकनीकी ज्ञान में वृद्धि हो।

अनुमंडल द्वारा 5.04 करोड़ रुपये किये गए जारी

इसके अतिरिक्त, गृह विभाग ने भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल में उप कारा निर्माण के लिए 5.04 करोड़ रुपये भी जारी किए हैं। यह राशि रैयती भूमि अर्जन के लिए उपयोग की जाएगी। इस पहल से न केवल कैदियों का जीवन सुधरेगा, बल्कि उन्हें समाज में पुनः स्थापित होने का भी अवसर मिलेगा।

Salman Khan Security News: Lawrance Bishnoi की धमकी के बाद सलमान खान की बढ़ी सुरक्षा। Bollywood

Tags:

Bihar Jail

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT