India News (इंडिया न्यूज़), Patna Opposition Meet: पटना में नीतीश कुमार के निमंत्रण पर विपक्षी दलों के नेताओं ने कल यानी 23 जून को पटना में मीटिंग की थी। पटना में विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं, इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और पश्चिम बंगाल में 35 साल सत्ता में रही सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी भी मीटिंग में मौजूद थे। ममता बनर्जी इन नेताओं के साथ एक फ्रेम में भी नजर आई थी।

बीजेपी नेता ने साधा निशाना

पटना बैठक में इन तमाम नेताओं के एक साथ आने पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने निशाना साधते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम मिलकर तृणमूल की बी टीम बन जाती हैं। दिल्ली में तृणमूल और सीपीएम साथ आ जाती हैं और कांग्रेस की बी टीम बन जाती हैं। केरल में कांग्रेस बनाम सीपीएम हो जाता है।

वास्तव में ये बहुत कन्फ्यूजिंग है…

इसी कड़ी में अधिकारी ने आगे कहा कि वास्तव में ये बहुत कन्फ्यूजिंग है तो क्या ये पार्टियां पश्चिम बंगाल में एक दूसरे के खिलाफ दोस्ताना मैच खेल रही हैं? इसके साथ ही सुवेंदु अधिकारी ने पटना बैठक की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें एक में ममता बनर्जी और राहुल गांधी बात करते नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी एक फ्रेम में दिखाई दिए हैं।

ये भी पढ़ें- अपनी पहली मिस्र यात्रा पर पीएम मोदी, जानें क्या है इसकी अहमियत