होम / बिहार / गया में दर्दनाक सड़क हादसा एंबुलेंस और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार जिंदा जलकर खाक

गया में दर्दनाक सड़क हादसा एंबुलेंस और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार जिंदा जलकर खाक

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 7, 2025, 10:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

गया में दर्दनाक सड़क हादसा एंबुलेंस और  बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार जिंदा जलकर खाक

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: गया शहर के ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर (ओटीए) के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पांच नंबर गेट के समीप एंबुलेंस और बुलेट बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार युवक जिंदा जलकर मर गया। टक्कर के बाद लगी आग ने दोनों वाहनों को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं, एंबुलेंस के भीतर फंसे शव को निकालने के लिए विशेष उपकरण मंगाए गए। इस हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया।

बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुलेट बाइक एंबुलेंस के अंदर जा घुसी और उसकी पेट्रोल टंकी फट गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अग्निशमन दस्ते को बुलाया, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर हुई चर्चा

AIMS जा रही थी एंबुलेंस

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस बेलागंज निवासी शनि कुमार की थी मंगलवार शाम को यह पैराडाइज सिनेमा हॉल के पास से ऑक्सीजन गैस भरवाकर एम्स अस्पताल की ओर जा रही थी। डाक बाबा के पास डोभी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बुलेट बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग ने दोनों वाहनों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।

बसों में चोरी करने वाली सांसी गैंग का पर्दाफाश, CCTV फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

Tags:

Bihar Newsbihar news in hindibihar news todaygaya newsGaya News in HindiGaya News today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT