संबंधित खबरें
Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा, सूरजकुंड में होगी महत्वपूर्ण बैठक
Medical College Hospital: बिहार डीएमसीएच में फर्जी भर्ती लिस्ट ऐसा मामला, पहले भी आया था धोखाधड़ी का मामला
Bihar Politics: "दिल्ली के नेता पूर्वांचल के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं", उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर हमला
Bihar Crime: दहशत का बड़ा माहौल, पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय को खुलेआम मारी गोली, FSL कर रही जांच
Bihar Weather: मौसम लेगा जल्द ही करवट, इस दिन होगी जमकर बारिश, IMD का अलर्ट जारी
RJD-JDU की सियासी लड़ाई चरम पर, 'CM नीतीश को प्रणाम करें रात दिन…'
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आपको बता दें कि दशहरा के दिन पटना के गांधी मैदान में भले ही रावण का वध का वध हो गया लेकिन राजनीतिक गलियारों में अभी भी रावण जिंदा है। रावण के कार्टून और एनिमेशन के माध्यम से राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमला कर रहें हैं। इसकी शुरूआत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक्स पर एक कार्टून पोस्ट कर की।
बता दें, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक्स पर एक एनिमेशन पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा, जिसमें रावण को चारा चोर दर्शाया गया है। उसके बगल में खड़े एक पात्र को पलटीमार बताया गया है। बिहार की जनता भगवान श्रीराम के रूप में रावण पर तीर चला रही है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब में पहला कार्टून पोस्ट किया। उसमें सम्राट चौधरी का फोटो है। दशासन के रूप में हरेक सिर का नाम दिया गया है- फर्जी पगड़ीधारी, फर्जी डिग्रीधारी, फर्जी सनातनी आदि।
समस्त बिहार वासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं pic.twitter.com/1yqlbVGq19
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) October 24, 2023
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि सम्राट ने मुख्यमंत्री का मानमर्दन किया है। नीरज ने बुधवार को फिर एक कार्टून पोस्ट किया। इसमें सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार है। इसी कार्टून का एनिमेशन भी है। इसमें लिखा है कि 2024 का राजनीतिक टाइम बम फिट हो चुका है। समय का इंतजार कीजिए। एनिमेशन में एक आकृति कथित रावण की काया में प्रवेश करती है और विस्फोट हो जाता है। भाजपा इसे मुख्यमंंत्री की आकृति बता रही है। जदयू ने उन्हें टाइम बम बना दिया है।
बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने एमिनेशन वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टाइम बम दिखाए जाने को बिहार का अपमान है। शर्मा ने कहा आतंकी संगठन अलकायदा और लश्कर -ए-तैयबा के लोग मानव बम की मानसिकता को लेकर जदयू आखिर प्रदेश और जनता को क्या संदेश देना चाहती है।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कभी अपने मुख्यमंत्री को एक टाइम बम के रूप में देखना पसंद नहीं करेंगे। शर्मा ने यह भी पूछा कि कहीं राजद की संगति का यह असर तो नहीं है। शर्मा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि नीतीश कुमार अब बिहार के लिए आत्मघाती हो गए हैं, ऐसे में उनकी पार्टी द्वारा भी स्वीकार कर लिया गया। लेकिन बिहार शांति और शांति का संदेश देने की धरती रही है ऐसे में मुख्यमंत्री को टाइम बम के रूप में प्रदर्शित करना कहीं से उचित नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- PM Modi: प्रधानमंत्री करेंगे आज महाराष्ट्र-गोवा का दौरा, मेगा प्रोजेक्ट्स और राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.