India News (इंडिया न्यूज़), Patna Traffic, पटना: बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों को हाईटेक बनाया गया है। तीसरी आंख का इस्तेमाल चालान के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अबतक ऑनलाइन चालान के जरिए 6 करोड़ रूपये का जुर्माने वसूला गया है। स्मार्ट सिटी की तरफ से संचालित किए जा रहे इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से 24 घंटे राजधानी के चौक चौराहों पर लगे 2000 से ज्यादा कैमरे के जरिए ना सिर्फ मॉनिटरिंग की जा रही है, बल्कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले दो चक्के से लेकर चार पहिए वाहनों से जुर्माना भी वसूले जा रहे हैं।
आंकड़ों की बात करें तो अब तक 40 हजार गाड़ियों से जुर्माना वसूले गए है। सिर्फ जुलाई के महीने में तीन करोड़ का जुर्माना वसूला गया है। स्मार्ट सिटी के सीईओ की माने तो शुरूआत में बिना हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट और हाई स्पीड वाले वाहनों से 25 से 30 लाख तक रोज जुर्माना वसूले जा रहे थे। पर जैसे-जैसे चालन कट रहे है लोग जागरूक हो रहे है। अब मामलों में गिरावट आ रही है।
सड़कों पर लगे कैमरे से सीधा नियम तोड़ने वाली गाड़ियों का नंबर प्लेट के साथ वीडियो कमांड सेंटर में पहुंचता है वहीं से ऑनलाइन चालान जेनरेट होता है फिर घर बैठे लोगों के पास चालान पहुंच जाता है। जेनरेट होने के 3 महीने के भीतर जुर्माना देना है और अगर जो लोग चालाकी करेंगे तो उनके वाहनों का ना तो ट्रांसफर हो सकेगा ना ही बिक्री कर सकेंगे और ना ही इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र बन पाएगा।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.