India News (इंडिया न्यूज), Pawan Singh : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार पवन सिंह 2024 लोकसभा में आरा से दावेदारी ठोकने को पूरी तरह से तैयार हैं। पटना बीजेपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पवन सिंह ने आज हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वो आरा से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी कहेगी वो करूंगा।
- दर्शकों ने गायक से नायक बनाया आगे जो जनता की मर्जी
- मेरी माटी -मेरा देश कार्यक्रम में हुए शामिल
चुनाव लड़ने की इच्छा पर उन्होंने कहा कि किसको आगे बढ़ने का मन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि कमर कस चुके हैं बस आदेश का इंतजार है। दर्शकों ने गायक से नायक बनाया आगे जो जनता की मर्जी। दरअसल, पवन सिंह बीजेपी की तरफ से मेरी माटी -मेरा देश कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। भाजपा की तरफ से आज बिहार के 1500 युवाओं को अमृत कलश के साथ स्पेशल ट्रेन से दिल्ली रवाना किया जाएगा।
नीतीश-तेजस्वी पर बोलने से बचे
Pawan Singh से जब यह सवाल किया गया कि कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार सरकार देश के मुद्दों को लेकर चिंतित नहीं है। इस सवाल पर पवन सिंह ने गोल मटोल जवाब दिया। उन्होंने कि वो पार्टी के नए सिपाही हैं। उन्हें बहुत जानकारी नहीं हैं और जिस मुद्दे पर जानकारी नहीं होती वो उस पर नहीं बोलते।
स्पेशल ट्रेन से जाएंगे दिल्ली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय से आज अमृत कलश यात्रा को दिल्ली रवाना किया जा रहा है। युवा अमृत कलश को लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे। युवाओं में अमृत कलश यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। बिहार के 1500 युवाओं को अमृत कलश के साथ दिल्ली रवाना किया जाएगा। प्रदेश के बीजेपी सभी प्रखंड कार्यालय से एक-एक अमृत कलश में घर के आंगन की मिट्टी लेकर रविवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के बाद अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जो कि आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन पहुंचेगी।
Also Read:
- Israel-Hamas War: रैली में लगे फिलिस्तीनी के समर्थन में नारे, मचा बवाल
- Israel Hamas War: युद्ध में अब तक 9 हजार मौतें, पीएम नेतन्याहू ने बताया आजादी की दूसरी जंग
- Kerala Serial Blast: केरल ब्लास्ट के पीछे हमास का हाथ? खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट