होम / बिहार / Police Got Attacked: मोतिहारी में पुलिस पर खुलेआम हमला, दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

Police Got Attacked: मोतिहारी में पुलिस पर खुलेआम हमला, दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : December 13, 2024, 2:54 pm IST
ADVERTISEMENT
Police Got Attacked: मोतिहारी में पुलिस पर खुलेआम हमला, दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

Pilibhit Police Encounter : पीलीभीत पुलिस मुठभेड़

India News (इंडिया न्यूज), Police Got Attacked: मोतिहारी जिले के हरिसिद्धी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ देर रात पुलिस पर हमला हुआ। इस हमले में एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना सोनबरसा गांव की है, जहाँ पुलिस एक दहेज उत्पीड़न के आरोपी सत्रुधन सहनी को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जैसे ही वह उसे लेकर निकलने लगे, आरोपी के समर्थकों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया, जिससे एक दारोगा और दो अन्य पुलिसकर्मी हल्की चोटों से घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुँचाया और आरोपी को छुड़ाने में सफल रहे। इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुँचा और आरोपियों का पीछा शुरू किया।

Sitamarhi News: सीतामढ़ी में तीसरी बार मूर्ति खंडित, शांति माहौल बिगाड़ने की कोशिश

हमलावरों में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस अब अन्य हमलावरों की पहचान करने में जुटी है और फरार आरोपी सत्रुधन सहनी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस प्रशासन इस हमले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहा है।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवाल

इस घटना से जिले में तनाव का माहौल है, और लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। प्रशासन की ओर से इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

MP Bus Accident: भीषण हादसा! चलती बस का टूटा कांच, छात्राओं का आई गंभीर चोटें, हालत नाजुक

Tags:

Police Got Attacked

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT