India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार के मुंगेर में बीपीएससी की एक शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। शिक्षिका का आरोप है कि प्रिंसिपल ने बैंक खाते की जानकारी लेने के बहाने उसे बुलाया और फिर उसका हाथ पकड़ लिया। टीचर ने कहा, ‘जब मैंने विरोध किया और पूछा कि तुम क्या कर रहे हो तो उसने मेरे गाल खींचे और पूछा कि मुझे मिठाई कब खिला रहे हो।’ जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो उन्होंने प्रिंसिपल की जमकर पिटाई की और काफी देर तक कमरे में बंद रखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रिंसिपल और महिला टीचर को थाने ले गई।
बता दें कि मामला जमालपुर प्रखंड के फरदा जगदंबापुर मध्य विद्यालय का है। बीपीएससी से चयनित शिक्षक यूपी के बनारस के रहने वाली है। आरोपी प्रिंसिपल की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
बनारस की रहने वाली है पीड़िता
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फरदा के जगदंबापुर मध्य विद्यालय में शुक्रवार की सुबह शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार पर छेड़खानी का आरोप लगाया। टीचर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले 22 दिसंबर को भी धर्मेंद्र कुमार ने उसके साथ गलत हरकत की थी लेकिन तब वह चुप रही थी। इसके बाद आरोपी का गुस्सा बढ़ गया और उसने फिर से यह हरकत की। शिक्षक की बात सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और फिर प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उसे काफी देर तक कमरे में बंद भी रखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया और फिर थाने ले गई।
फिलहाल जांच जारी है..
इधर आरोपी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि शिक्षक ने उन पर छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-
- MEA:फ्रांस में रोके गए विमान में यात्रा करने वाले भारतीय पहुंचे अपने मुल्क, बचे नागरिकों को दी जाएगी सहायता
- ULFA: असम में अब होगा उग्रवाद समाप्त! केंद्र-उल्फा के बीच शांति समझौता पर हुआ हस्ताक्षर