India News (इंडिया न्यूज),DEO Suspended : बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग के अपने 1 जिलास्तरीय अधिकारी को गंभीर भ्रष्टाचार और घोर कदाचार का दोषी पाया है। तुंरत एक्शन लिया गया है। गुरुवार सुबह ही निगरानी इकाई ने पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के कई ठिकानों पर एक साथ जांच शुरू की। नोटों के बंडल गिनने में मशीनों को लगाया गया और जबतक इसे पूरा गिना जाता, शिक्षा विभाग ने संकल्प पत्र के जरिए रजनीकांत प्रवीण के निलंबन का आदेश जारी किया। अबतक इनके पास से 2 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति मिलने की बात सरकार ने भी स्वीकार की है, जिसके आधार पर शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन)-सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से डीईओ रजनीकांत प्रवीण को निलंबित कर दिया गया है।
अभी पूरा हिसाब नहीं हुआ
आपको बता दें कि विशेष निगरानी इकाई की पटना टीम ने रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित किराये के मकान के साथ दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी आदि जिलों में जांच की। अभी पूरा हिसाब नहीं हुआ है। दोपहर 3 बजे तक ही 2 करोड़ से अधिक नकदी और अचल संपत्ति प्राप्त होने की सूचना शिक्षा विभाग को मिली। छापेमारी जारी रहने के दरम्यान ही रजनीकांत प्रवीण को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद से निलंबित किए जाने का संकल्प पत्र जारी किया गया। इस पत्र के अनुसार निलंबन के साथ रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के प्रावधानों के तहत विभागीय कार्यवाही अलग से शुरू की जाएगी। निलंबन अवधि में प्रवीण को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय पूर्णिया से अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.