संबंधित खबरें
बिहार की सियासत में हलचल,18 जनवरी को महागठबंधन के दो दिग्गज करेंगे शक्ति प्रदर्शन
पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी के भाई पर अपहरण का आरोप, संपत्ति कुर्की की तैयारी में जुटी पुलिस
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कोसी और पूर्णिया प्रमंडल को मिला नया आयुक्त, कई IAS अधिकारियों के पद बदले
पटना में अस्पताल के सामने सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े
Bihar Assembly Elections: विधानसभा चुनाव के तैयारियों के बीच राहुल गांधी का पटना दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उमड़ा उत्साह
Muzaffarpur Crime: 'मेरी भतीजी को ले गया तुम्हारा भतीजा…', बिहार के नेता की दबंगई पहुंची कानपुर, सपा नेता को दी धमकी
India News (इंडिया न्यूज़), Santosh Suman resigned: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा (HAM) कोटे से बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश कुमार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। संतोष सुमन का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार HAM का विलय जदयू में करना चाहते थे। हालांकि, सुमन ने यह भी कहा कि इस्तीफे के बाद भी उनकी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनी रहना चाहती है।
बता दें ये तब हुआ है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए विरोधी सभी दलों के साथ बैठक करने वाले हैं। बता दें ये बैठक 23 जून को होना है। इस्तीफा पर बात करते हुए संतोष कुमार सुमन ने कहा,”हमारी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसको बचाने के लिए हमने ये कदम उठाया है। मैं महागठबंधन आज भी रहना चाहता हूं। अभी मैंने ऐसा(NDA में शामिल होने की बात) कुछ नहीं सोचा है।”
#WATCH हमारी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था उसको बचाने के लिए हमने ये कदम उठाया है। मैं महागठबंधन आज भी रहना चाहता हूं। अभी मैंने ऐसा(NDA में शामिल होने की बात) कुछ नहीं सोचा है: बिहार सरकार में अपने मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, पटना pic.twitter.com/fYLiNChbCr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
बता दें बिहार में इस वक्त कई दल मिलकर सरकार चला रहे हैं। इसमें राजद-जदयू बड़ी पार्टियां हैं, जबकि कांग्रेस, सीपीआई (एमएल) एल, सीपीआई, सीपीआई (एम) भी नीतीश सरकार के साथ हैं। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक का भी सरकार को समर्थन है। ऐसे में राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि एकसाथ इतने दल चुनाव लड़ेंगे तो संभव है कि लोकसभा चुनाव में सबको मनमुताबिक सीटें नहीं मिल पाएंगी। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। राजद-जदयू नहीं चाहेंगी कि सीट बंटवारे में कहीं से भी वह कम पड़ें। महागठबंधन में शामिल छोटे दल भी टिकट की मांग करेंगे। यही कारण है कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने जीतनराम मांझी से ‘HAM’ का विलय जदयू में करने के लिए सलाह दी थी। विवाद इसी से शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें – Bhokta Murder Case: नरेश सिंह भोक्ता के अपहरण और हत्या मामले में दूसरी चार्जशीट दायर, बैठक में कर दी गई थी हत्या
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.