India News (इंडिया न्यूज़), Shakti,Shambhuganj News: बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव स्थित तलाव मैं तीन बच्चियां को नहाने के दौरान डुबने से मौत। शव को सीने से लगाकर परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं। बांका सांसद गिरधारी यादव ने पहुंच कर पीड़ित परिजन से मिलकर दिये संतावन, सरकारी मदद दिलाने की कही बात।
पुलिस घटना को लेकर मामले की छानबीन में जुटी
जिले के शंभूगंज थाना अंतर्गत तलाब में डूब कर तीन छात्राओं की मौत हो गई। तीनों बच्चियों तालाब में नहाने गई हुई थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका दो आपस में सगी बहने एवं एक चचेरी बहन है। एक ही परिवार के तीन मासूम बच्ची की मौत से मातम पसरा हुआ है। हादसा शंभूगंज थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव स्थित तालाब में डूबने से हुई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर तीनों छात्राओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना को लेकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना शनिवार की है।
तालाब के अंदर से तीनों बच्चों के शव निकाले
जानकारी के अनुसार शंभू अंकगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फंटूश यादव का 10 वर्षी है पुत्री सिंपल कुमारी एवं 9वर्ष शिवानी कुमारी और कुंदन यादव की 8 वर्षीय पुत्री राजनंदनी कुमारी तीनों बहनें एक साथ गांव स्थित सोनडीहा गांव स्थित तालाब में स्नान करने के लिए गई हुई थी। काफी देर तक तीनों बच्चे वापस लौट कर घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन के लिए तालाब के किनारे पहुंचे। लेकिन तीनों बच्चे वहां पर नजर नहीं आए। जिसके बाद परिजनों और सर्व सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद काफी देर के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तालाब के अंदर से तीनों बच्चों के शव को खोज कर बाहर निकाला।
तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लेकिन तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद मृतका के परिजन मौके पर ही दहाड़ मार कर रोने लगे। उक्त जगह रोने की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। छोटे-छोटे बच्चियों के मौत के बाद सबसे लिपटकर माता और पिता सहित परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। घटना की सूचना के बाद शंभूगंज थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।
Also Read:
- हिमाचल में तबाही का मंजर, बारिश-बाढ़ और लैंडस्लाइड से 4 दिनों में 74 मौतें, रेस्क्यू जारी
-
टमाटर ने फिर संभाला थाली का बजट, 400 से पहुंचा 40 रुपये किलो, एक महीने में इतने कम हुए दाम