ADVERTISEMENT
होम / बिहार / शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में दुनिया से कहा अलविदा,पीएम से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में दुनिया से कहा अलविदा,पीएम से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : November 6, 2024, 12:59 am IST
ADVERTISEMENT
शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में दुनिया से कहा अलविदा,पीएम से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

bihar news

India News (इंडिया न्यूज) Sharda Sinha : भोजपुरी से लेकर हिंदी सिनेमा के लिए गीत गाने वाली बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में दिल्ली के एम्स में आख़िरी सांस ली। पद्म भूषण शारदा पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी।

शारदा सिन्हा ने अपनी सांसों की जंग

कल उनके पुत्र ने उनकी खराब सेहत को लेकर एक वीडियो के जरिए संदेश भी दिया था और लोगों से उनकी मां की सेहत में सुधार के लिए दुआ करने की बात भी कही थी.लेकिन मंगलवार देर शाम शारदा सिन्हा ने अपनी सांसों की जंग हार गई. उनके निधन की पुष्टि उनके पुत्र अंशुमन ने की ।

निधन पर पीएम मोदी बिहार सीएम..

मृत्यु से पहले देश की कई बड़ी हस्तियां उनका हाल चाल जानने दिल्ली के एम्स में भी पहुंची थी. वे छठ पर्व पर पाए गाए जाने वाले अपने मधुर भजनों के लिए प्रसिद्ध थी. और उनकी क्षति भी दुर्भाग्यपूर्ण इसी पर्व के दौरान ही हुई है. उनके निधन की खबर पता चलते ही सभी में शोक की लहर दौड़ गई है. इनके निधन पर पीएम मोदी, बिहार सीएम नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ, आरजेडी सुप्रीमो, गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन व देश के अन्य बहुत से नेताओं ने खेद प्रकट किया है।

शारदा सिन्हा के जीवन की मुख्य उपलब्धियां 

शारदा सिन्हा केवल बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में अपने गीतों के लिए मशहूर थी. इन्होंने भोजपुरी फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी छाप छोड़ी थी. इन्होंने हिंदी सिनेमा की मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी बड़ी फिल्मों में भी अपनी गायकी की अमिट छाप छोड़ी थी. इनकी बेहतरीन आवाज़ की जादूगरी चलते देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे पुरुस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. बिहार में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले छठ पर्व में भी इनके गीतों की पूरे प्रदेश भर में धूम मची रहती है.

शारदा सिन्हा डेथ: शारदा सिन्हा का हुआ निधन, शोक में डूबा बिहार

 

Tags:

Breaking India Newslatest india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT