India News (इंडिया न्यूज), Shakti, Madhubani: इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी के जवानों ने इंडियन और नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामला जयनगर थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल की सीमाके चौकी जानकीनगर की है । एसएसबी के जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जवानों ने अवैध तरीके से नेपाल से भारत ला रहे 3,10,000 नेपाली और 13,73,500 भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। 48वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जानकीनगर के धुबी बाजार के रास्ते भारतीय और नेपाली मुद्रा की अवैध तस्करी होने वाली है।
जिसके बाद जानकीनगर के समवाय प्रभारी एवं 5 जवानों ने चेक पोस्ट के रास्ते आने-जाने वाले लोगों की गहन रूप से तलाशी ली जाने लगी। इसी के तहत चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति नेपाल से भारत की तरफ आ रहा है। संदेह के आधार पर जवानों द्वारा उस व्यक्तियों को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके बैग से भारतीय और नेपाली मुद्रा प्राप्त हुए।
व्यक्ति से पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद साजिद हुसैन घर हरलाखी बताया हैं। पैसों की गिनती की गयी जिसमे 3,10,000 नेपाली और 13,73,500 भारतीय मुद्रा बरामद हुए। आरोपी के पास से प्राप्त मुद्रा से सम्बंधित कोई लीगल कागजात नहीं था। इसके बाद चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने तस्कर को नेपाली व भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए भारतीय मुद्रा एवं नेपाली मुद्रा के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय जयनगर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है।
48वी वाहिनी जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है। अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है।
बता दें इंडो नेपाल सीमा की खुली होने के वजह से तस्करों के द्वारा बड़ी आसानी से तस्करी की जाती रही है। शराब की तस्करी हो नगद की तस्करी हो या अन्य सामानों की तस्करी बड़े धरले से की जाती रही है।
Read More: स्पेस एजेंसी में हो रही भर्ती, लास्ट डेट है पास, अभी करें आवेदन
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…