ADVERTISEMENT
होम / बिहार / दोस्त ने ही कर दी हत्या, प्रॉपर्टी के कारोबार में करोड़ों रुपये हड़पने की थी साजिश

दोस्त ने ही कर दी हत्या, प्रॉपर्टी के कारोबार में करोड़ों रुपये हड़पने की थी साजिश

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 21, 2024, 12:40 am IST
ADVERTISEMENT
दोस्त ने ही कर दी हत्या, प्रॉपर्टी के कारोबार में करोड़ों रुपये हड़पने की थी साजिश

India News (इंडिया न्यूज),Motihari Police Disclosure Murder Case: मोतिहारी शहर में गुरुवार को रिटायर्ड फौजी पुत्र के हत्याकांड में पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई है और कई साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। आपको बता दें कि हत्यारा जिगरी दोस्त ही निकला है। प्रॉपर्टी के कारोबार में करोड़ों रुपये हड़पने की नीयत से फौजी के पुत्र विवेक सिंह की हत्या की गई। मुख्य अपराधी मोहित उर्फ झुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने 25 हजार के इनाम का ऐलान किया है।

लोगों का भी खुलासा हो पाएगा

आपको बता दें कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर झुन्ना सिंह और अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि झुन्ना सिंह को 48 घंटे की मोहलत दी गई है। अपराधी ने सरेंडर नहीं किया तो मोतिहारी पुलिस संपति जब्त करने और घर की कुर्की करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की तैयारी में लगी है। स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्यारे झुन्ना सिंह की गिरफ्तारी के बाद षड्यंत्र में शामिल और लोगों का भी खुलासा हो पाएगा।

घटनास्थल तक लेकर गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपराधी दोस्त के मुरारपुर गांव में लगा CCTV प्राप्त हुआ है। CCTV पुटेज पुलिस साक्ष्य के रूप में एकत्रित किया गया है। वहीं घटना के बारे में मोतिहारी पुलिस ने कहा है कि पेट्रोल के बहाने फोन कर विवेक सिंह को बुलाया गया और विवेक सिंह के ही साथ बाइक पर बैठ कर दूर रखे अपने मोटरसाइकिल में पट्रोल डालने के बहाने घटनास्थल तक लेकर गया।

मुंबई फाल्कन्स ने रचा इतिहास, फॉर्मूला 4 मिडिल ईस्ट चैंपियनशिप 2024 की चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय टीम बनी

Tags:

Bihar NewsMotihari Police Disclosure Murder Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT