ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar Weather Update: सावधान! नहीं थम रहा घने कोहरे और ठंड का कहर, जानें कब मिलेगी राहत?

Bihar Weather Update: सावधान! नहीं थम रहा घने कोहरे और ठंड का कहर, जानें कब मिलेगी राहत?

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : January 27, 2025, 7:45 am IST
ADVERTISEMENT
Bihar Weather Update: सावधान! नहीं थम रहा घने कोहरे और ठंड का कहर, जानें कब मिलेगी राहत?

Bihar Weather Update

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में इस समय घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इस स्थिति में कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत को हाथरस के वकील ने भेजा लीगल नोटिस, लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला

इन क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की उम्मीद

मंगलवार तक उत्तर भारत के हिमालय के तराई क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे तापमान और अधिक गिर सकता है। 27 जनवरी की सुबह बिहार के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा गया और सुबह-सुबह ठंडी हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दो पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई गई है। पहला विक्षोभ 29 जनवरी, 2025 से आ सकता है और दूसरा 1 फरवरी, 2025 से असर दिखा सकता है। इन विक्षोभों के चलते मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन इस दौरान ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा।

हवाओं का साफ असर दिखाई दे रहा

उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्टीम और 12.6 किलोमीटर ऊपर चल रही कोर हवाओं का असर भी इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। इसके परिणामस्वरूप, अगले तीन दिनों तक बिहार के न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, 1 फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में कुछ राहत मिल सकती है।

यातायात होंगे प्रभावित

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बिहार में अभी तक कड़ी ठंड और घने कोहरे का असर जारी रहेगा, और इस मौसम के कारण सड़क और रेल यातायात में भी कुछ समस्या हो सकती है। ऐसे में लोगों को यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Jabalpur News: जबलपुर के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 8 दुकानें जलकर हुई खाक, मचा हड़कंप

Tags:

Bihar Weather Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT