संबंधित खबरें
Bihar News: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,781 करोड़ की देंगे सौगात
Lalu Prasad Yadav: निकाह में शामिल होने रोहतास पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू यादव, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर कही ये बड़ी बात
Bihar News: बांका को मिलेगा पर्यटन का नया आयाम,ओपन एयर थिएटर और गज़ीबो का निर्माण
बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का हमला,मुख्यमंत्री नीतीश की यात्रा को बताया "चुनावी पर्यटन"
मुजफ्फरपुर में ड्रग्स माफिया पर NCB का बड़ा वार,करोड़ों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
BPSC 70th Exam: री-एग्जाम की मांग को लेकर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी, बोले-छात्रों को कुछ हुआ तो…
India News (इंडिया न्यज), Nalanda: नालंदा में अधेड़ की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को तेजी से वायरल हो रहा है। मामला तेलमर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनगछा गांव बताया जा रहा है। वायरल हो रहा है वीडियो 24 जुलाई का है। अधेड़ थाना क्षेत्र के ललुआडीह गांव निवासी संजय सिंह है। इस मामले में संजय सिंह ने कुल 12 लोगों को आरोपित कर 1 अगस्त को तेलमर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 24 जुलाई की सुबह 5:30 बजे वह अपने गांव से बनगछा गांव जा रहा था। उसके पास 1 लाख 12 सौ रुपए नगद थे। वह पैसे बनगछा गांव के रहने वाले लीला बिन्द को देने जा रहा था। तभी 20 से 25 की संख्या में हरवे हथियार से लैस होकर उसे रास्ते मे घेर लिया गया और लाठी-डंडे से जमकर उसकी पिटाई कर दी गई एवं पॉकेट में रखें रुपए, सोने की चेन और अंगूठी को भी छीन लिया। जब वह बुरी तरह से जख्मी होकर बेहोश हो गया तो किसी ने तेलमर थाना को इस बात की सूचना दी, तेलमर पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिए कल्याण बिगहा अस्पताल में भर्ती कराया।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दर्जन भर लोग हाथों में लाठी डंडे लिए छत पर गिरे अधेड़ के ऊपर बरसा रहे है। वहीं गलियों में भी ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है। तेलमर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चोरी का आरोप लगाकर संजय सिंह को कुछ ग्रामीणों के द्वारा लाठी-डंडे से पिटाई की गई है। पूर्व से ही संजय सिंह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है।
तेलमर थाना के 2 कांडों में पिछले 3 सालों से संजय सिंह फरार चल रहा था। पुलिस अभिरक्षा में इलाज के बाद संजय सिंह को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं दिए गए आवेदन में मामला दर्ज कर पुलिस पिटाई करने वाले ग्रामीणों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। सभी लोग गांव छोड़ फरार हो गए हैं।
Read More: केंद्र सरकार में बंपर नौकर, जानिए कितने है IAS-IPS की जरूरत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.