ADVERTISEMENT
होम / बिहार / बिहार में 100 साल से अधिक आयु के 41 हजार वोटर, वैशाली में सबसे ज्यादा बुजुर्ग वोटर्स की संख्या, यहां देखें डिटेल्स

बिहार में 100 साल से अधिक आयु के 41 हजार वोटर, वैशाली में सबसे ज्यादा बुजुर्ग वोटर्स की संख्या, यहां देखें डिटेल्स

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 23, 2025, 7:00 pm IST
ADVERTISEMENT
बिहार में 100 साल से अधिक आयु के 41 हजार वोटर, वैशाली में सबसे ज्यादा बुजुर्ग वोटर्स की संख्या, यहां देखें डिटेल्स
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Voter Numbers: बिहार में टोटल मतदाताओं की संख्या 7,80,22,933 हैं, जिनमें से 41,000 पंजीकृत मतदाता 100 साल से अधिक आयु के हैं।अहम बात यह है कि इनमें भी 120 साल से अधिक आयु के 143 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। आंकड़ों के अनुसार  टोटल मतदाताओं में 30 साल से कम आयु वाले लगभग 21 प्रतिशत हैं, जबकि 80 साल से ज्यादा आयु के वाले 2.06 प्रतिशत हैं।

16,07,527 मतदाता

 बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की तरफ से गुरुवार  को साझा किए गए आंकड़ों मुताबित राज्य में 80 से 120 साल और उससे ज्यादा आयु वर्ग के 16,07,527 मतदाता हैं। राज्य में 100 साल से अधिक आयु के टोटल मतदाताओं की संख्या 40,601 (पुरुष-17,445, महिला-23,153 और तीन थर्ड जेंडर) है, जबकि 110 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं की संख्या 247 (पुरुष-120 और महिला-127) है।

टोटल मतदाताओं की संख्या 143

आंकड़ों के मुताबित, राज्य में 120 साल से ज्यादा आयु के टोटल मतदाताओं की संख्या 143 है। बिहार में पंजीकृत मतदाताओं की टोटल संख्या 7,72,28,467 से बढ़कर 7,80,22,933 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार  80 साल या उससे अधिक आयु के मतदाताओं की अधिकतम संख्या वाला जिला वैशाली है, जहां ऐसे मतदाताओं की संख्या 82,758 है. इसके बाद नालंदा में 67,161, लखीसराय में 21,118, पटना में 13,514, सीतामढ़ी में 69,558, बांका में 39,436, नवादा में 43,511, कैमूर में 27,711 और शिवहर में 6,760 है।

Tags:

bihar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT