होम / बिहार / 'उनको इतिहास नहीं पता…', राहुल द्वारा संविधान और मनुस्मृति की तुलना पर गिरिराज सिंह का तंज; दे दिया बड़ा बयान

'उनको इतिहास नहीं पता…', राहुल द्वारा संविधान और मनुस्मृति की तुलना पर गिरिराज सिंह का तंज; दे दिया बड़ा बयान

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 14, 2024, 5:15 pm IST
ADVERTISEMENT
'उनको इतिहास नहीं पता…', राहुल द्वारा संविधान और मनुस्मृति की तुलना पर गिरिराज सिंह का तंज; दे दिया बड़ा बयान

India News (इंडिया न्यूज़), Giriraj Singh reply to Rahul Gandhi:  संसद में संविधान पर चर्चा हो रही है। ‘भारत के संविधान की गौरवशाली यात्रा के 75 वर्ष’ पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारा संविधान जीवन दर्शन है। संविधान हमारी आवाज है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘संविधान बचाने की बात करने वाले लोग विपक्ष में बैठे हैं। सावरकर ने साफ लिखा था कि संविधान में भारतीयता के बारे में कुछ नहीं है, उन्हीं सावरकर की पूजा सत्ता में बैठे लोग करते हैं।’

पेरेंट्स टीचर मीटिंग में शामिल न होने की वजह से स्कूल को भेजा था धमकी भरा ई मेल, जांच में जुटी…

‘…तो आप एक तरह से सावरकर का विरोध करते हैं’

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, ‘जब हम संविधान को देखते हैं तो हमें संविधान में महात्मा गांधी, डॉ. बीआर अंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचार दिखाई देते हैं, लेकिन ये विचार कहां से आए? ये विचार भगवान शिव, गुरु नानक, भगवान बसवन्ना, कबीर आदि से आए हैं। हमारा संविधान हमारी प्राचीन विरासत के बिना नहीं बन सकता था। वीर सावरकर ने अपने लेखों में साफ लिखा है कि हमारे संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है। लड़ाई मनु स्मृति और संविधान के बीच है। अब सवाल यह है कि आप सावरकर को मानते हैं या संविधान को। क्योंकि जब आप संविधान की तारीफ करते हैं तो एक तरह से आप सावरकर का विरोध करते हैं।

एकलव्य का उदाहरण दिया

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘जैसे पहले भारत को चलाया जाता था, आज भी उसी तरह से चलाने की कोशिश की जा रही है। पहले जब मैं छोटा था, तब दिल्ली के आसपास, एम्स के पास एक जंगल था। इसी तरह, हजारों साल पहले एक बच्चा सुबह उठकर जंगल में तपस्या करता था। हर सुबह वह धनुष उठाता और तीर चलाता। घंटों और सालों तक तपस्या करता, उसका नाम एकलव्य था।

जब एकलव्य द्रोणाचार्य के पास पहुंचा, तो गुरु द्रोणाचार्य ने उसे यह कहकर शिक्षा देने से मना कर दिया कि चूंकि तुम ऊंची जाति से नहीं हो, इसलिए मैं तुम्हें नहीं सिखा सकता। लेकिन एकलव्य ने फिर भी धनुर्विद्या का अभ्यास किया और सीखा। लेकिन जब द्रोणाचार्य को पता चला, तो उसका अंगूठा काट लिया गया। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा था, वैसे ही आप भारत के युवाओं के अंगूठे काट रहे हैं। किसानों को परेशान किया जा रहा है। आज ही किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है।

राहुल गांधी के परिवार ने संविधान का उल्लंघन किया- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर कहा, ‘राहुल गांधी को इतिहास नहीं पता है। राहुल गांधी का परिवार ही एकमात्र ऐसा परिवार है जिसमें संविधान का उल्लंघन हुआ, उनकी दादी कई बार तानाशाह बनीं और वे दूसरों को नसीहत देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भी संविधान का सहारा लिया, गरीबों के लिए लिया और कांग्रेस ने जब भी इसका सहारा लिया, तानाशाही के लिए लिया, अपने लिए लिया।’

दो गाड़ियों के बीच बुरा फंस गया बाइक सवार, दर्दनाक हादसे में कटी गर्जन

Tags:

BJPCongressconstitution debate todayGiriraj SinghParliament Winter SessionRahul Gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT