होम / बिहार / भोजपुरी सिंगर के इस गाने ने हिला डाला 'म्यूजिक इंडस्ट्री' का सिस्टम, पार किया 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा ; रिलीज होते ही मचाया था धमाल

भोजपुरी सिंगर के इस गाने ने हिला डाला 'म्यूजिक इंडस्ट्री' का सिस्टम, पार किया 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा ; रिलीज होते ही मचाया था धमाल

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 30, 2024, 4:48 pm IST
ADVERTISEMENT
भोजपुरी सिंगर के इस गाने ने हिला डाला 'म्यूजिक इंडस्ट्री' का सिस्टम, पार किया 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा ; रिलीज होते ही मचाया था धमाल

रितेश पांडे के जिस गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘हैलो कौन’। इस गाने को रितेश पांडे के साथ स्नेह पांडे ने भी अपनी आवाज दी है। और दोनों की आवाज का जादू इतना था कि इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।

India News (इंडिया न्यूज), bhojpuri song with 1 billion views: रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने कई बेहतरीन गाने गाए हैं। उनके गाने लोगों को काफी पसंद आते है। उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब उनके एक गाने ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। वो रिकॉर्ड यूट्यूब पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने का है।

रितेश पांडे के जिस गाने की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘हैलो कौन’। इस गाने को रितेश पांडे के साथ स्नेह पांडे ने भी अपनी आवाज दी है। और दोनों की आवाज का जादू इतना था कि इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।

Bihar Politics: मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग पर गरमाई बिहार की सियासत, जानें पूरी डिटेल

रितेश पांडे को मिल रही खूब बधाइयाँ

इस गाने की बात करे तो यह एक रैप सॉन्ग है, जिसके बोल आशीष वर्मा ने लिखे हैं। उन्होंने ही इसका म्यूजिक भी कंपोज किया है। भोजपुरी सिंगर समर ने भी इस रिकॉर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और रितेश पांडे को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “मेरे भाई मेरी जान को इस बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए बहुत-बहुत बधाई।”

2019 में रिलीज हुआ था ये सांग

समर सिंह के साथ-साथ फैंस भी रितेश पांडे को इस रिकॉर्ड के लिए बधाई दे रहे हैं। ये गाना आज का नहीं बल्कि पुराना है। ये गाना साल 2019 में रिलीज हुआ था। उस वक्त ये गाना खूब वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर हर जगह इस गाने का क्रेज देखने को मिला था। अब इस गाने ने व्यूज के मामले में रिकॉर्ड बना लिया है।

ट्रक भरकर निकाले गए नोट…भारत के इतिहास की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी, जानें खजाने में क्या-क्या मिला?

Tags:

bhojpuri singer ritesh pandeyBhojpuri songbhojpuri song with 1 billion viewsbhojpuri viral songhello kaun viral songritesh pandey songभोजपुरी का गानाभोजपुरी का वायरल गानारितेश पांडे का गाना

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT