होम / बिहार / कर्ज से परेशान बांका में एक परिवार ने खाया जहर, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर

कर्ज से परेशान बांका में एक परिवार ने खाया जहर, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : November 16, 2024, 10:01 am IST
ADVERTISEMENT
कर्ज से परेशान बांका में एक परिवार ने खाया जहर, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर

Banka News

India News (इंडिया न्यूज), Banka News: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव में कर्ज से परेशान एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बता दें, इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, कन्हैया महतो, उनकी पत्नी गीता देवी, 16 वर्षीय बेटी सविता कुमारी, 12 वर्षीय बीटा धीरज कुमार और राकेश कुमार, जिसकी उम्र 8 साल है, ने सल्फास की टिकिया खा ली।

दिल्ली में तीन शव मिलने से हड़कंप, नहीं हो पाई है अब तक पहचान, जांच में जुटी पुलिस 

जानें पूरा मामला

परिवार की बड़ी बेटी सविता कुमारी ने बताया कि उनके पिता पर भारी कर्ज था और किस्त वसूलने वाले उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, मानसिक तनाव के चलते कन्हैया महतो और उनकी पत्नी ने यह कदम उठाया। जांच के दौरान ये बात सामने आई कि, घटना की रात कन्हैया महतो और उनकी पत्नी ने पहले अपने दोनों बेटों और बेटी को सल्फास की टिकिया खिलाई और फिर खुद भी खा लिया। हालांकि, सबसे छोटे बेटे राकेश ने टिकिया उगल दी, जिससे उसकी जान बच गई। दूसरी तरफ, परिवार की भाभी बीना देवी ने बताया कि रात 2 बजे छोटे देवर ने उन्हें घटना की जानकारी दी।

पुलिस जुटी जांच में

आनन-फानन में सभी को अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। भागलपुर ले जाते समय कन्हैया महतो की मौत हो गई। ताजा अपडेट के मुताबिक, इलाज के दौरान गीता देवी की भी मौत हो गई। अब तक इस घटना में पति-पत्नी की जान जा चुकी है। तीन अन्य में से दो की हालत नाजुक है, जबकि एक बच्चा खतरे से बाहर है। इस दर्दनाक घटना ने गांव में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साल 2025 में राहु-केतु गोचर के शुरू होते ही धन की वर्षा करेंगे ये दो ग्रह…इन 3 राशियों की किस्मत खुद लिखेंगे कुबेर महाराज?

Tags:

Banka NewsBihar NewsIndia newsIndia News BRlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT