संबंधित खबरें
Bihar Weather Update: नए साल पर बाहर निकलने से पहले कर लें पूरी तैयारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
सीतामढ़ी में मीनापुर के पूर्व सरपंच की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
CM नीतीश कुमार ने नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी, 2025 हो सुख समृद्धि और सफलताओं का साल
नए साल पर बिहार में गाइडलाइन जारी, बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटेगी पुलिस, नहीं चलेगी नाव
DSP बने भगवान पेश की मानवता की मिसाल,सड़क हादसे में घायल बच्चे को बचाया
'सरकार किसी के अल्टीमेटम को…' प्रशांत किशोर की चेतावनी पर बोले मंत्री विजय चौधरी
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के सारण जिले में भेल्दी थाना पुलिस ने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत विद्यालयों के स्टोर में रखे चावल की चोरी करने वाले दो आरोपियों को मोतिहारी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी धनंजय कुमार और भोला राय ने मिलकर विद्यालयों से चावल की बोरी चोरी की थी।
पुलिस ने बताया कि यह चोरी सारण जिले के विभिन्न विद्यालयों से की गई थी, जिनमें प्राथमिक विद्यालय तरवार पूर्वी अमनौर-2 और मध्य विद्यालय हकमा शामिल हैं। इन विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के लिए चावल स्टोर में रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी किए गए 26 बोरे चावल, दो मोबाइल फोन और एक पिकअप वैन बरामद की।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी भोला राय का नाम लिया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी धनंजय कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सारण जिले के विभिन्न थानों के विद्यालयों से चावल की चोरी करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 305/331(4) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे अपराधों की सूचना पुलिस को दें ताकि इस तरह के कुकृत्यों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.