संबंधित खबरें
पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025: इंटर और मैट्रिक की तैयारियां अंतिम चरण में, जाने एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी
NDA का साथ छोड़ेंगे जीतनराम मांझी! आरजेडी ने दिया खुला ऑफर, बनेगी बात?
जीतन राम मांझी के बयान से बिहार की सियासत में भूचाल, एनडीए में दरार की अटकलें तेज
पटना में अवैध जुए और गेसिंग की जबरदस्त छापेमारी, 13 गिरफ्तार, पुलिसकर्मी पर सरगना से सांठगांठ का आरोप
बिहार की गरमाई राजनीति, डीके टैक्स विवाद में तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात
इंडिया न्यूज़ (Bihar: Ramcharitmanas Controversial statement): बिहार में कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर एक बयान दिए थे जिसके बाद बिहार में जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा मंत्री के इस बयान से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा। पटना में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी कमजोर हो ही है स्वाभाविक रूप से इसबात की चिंता पार्टी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को जरूर होगी।
उन्होंने आगे कहा कि सबको मालूम है कि पार्टी पहले जितना मजबूत थी अब उतना मजबूत नहीं रह गई है। पहले की तुलना में पार्टी कमजोर हुई है लेकिन इसे मजबूत बनाना है इस पर पार्टी में चर्चा होगी। बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद शुरु हुए विवाद पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा मंत्री के बयान से सीधे भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा। शिक्षा मंत्री ने जिस विषय पर बोला वह भाजपा के एजेंडे में शामिल है। भाजपा के एजेंडे पर बोलना मतलब उनकी पिच पर खेलना है। अगर हम उनकी पिच पर खेलेंगे तो फायदा किसका होगा।
पार्टी कमजोर हो रही है तो स्वाभाविक रूप से पार्टी से जुड़े हुए कोई भी व्यक्ति को चिंता होगी। इसका मकसद यही है कि पार्टी इस पर ध्यान दे। सबको मालूम है कि पहले की तुलना में पार्टी कमजोर हुई है लेकिन इसे मजबूत बनाना है इस पर पार्टी में चर्चा होगी: उपेंद्र कुशवाहा,JDU,पटना, बिहार pic.twitter.com/8QdxBRziI7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2023
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारा एजेंडा सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्ष विकास और सीएम द्वारा इन सालों में किया गया काम है। आरजेडी ने कहा कि वो चंद्रशेखर के बयान के साथ खड़े हैं। इसका कोई मतलब नहीं है? मामले का संज्ञान लिया जाए, इसकी जरूरत है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.