ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Crime News: शराब माफियाओं को पकड़वाया तो कर लिया किडनैप, जानें पूरा मामला

Crime News: शराब माफियाओं को पकड़वाया तो कर लिया किडनैप, जानें पूरा मामला

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : August 22, 2024, 2:57 pm IST
ADVERTISEMENT
Crime News: शराब माफियाओं को पकड़वाया तो कर लिया किडनैप,  जानें पूरा मामला

Crime News

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेलगाम में शराब माफिया ने पुलिस को खबर देने वाले युवक को किडनैप करवा लिया था। जिसके बाद किडनैपर्स ने उसके घरवालों से 7 लाख की फिरौती मांगी थीं, जिसमें से 2 लाख उन्होनें ले भी लिए थे। लेकिन पुलिस और रिश्तेदारों की समझदारी से न सिर्फ युवक को छुड़वा लिया गया बल्कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। जिसमें से एक लॉ का स्डूडेंट भी है। वहीं एक किडनैपर फरार है। पुलिस उसकी तलाश में हैं।

क्या हैं पूरा मामला?

बताया जा रहा हैं कि अहियापुर के मेडिकल ओवरब्रिज के पास शराब माफियाओं ने पुलिस को खबर देने के शक पर गैरेज प्रबंधक हरेंद्र सहनी को शनिवार शाम किडनैप कर लिया था। किडनैपर्स ने उसे छोड़ने के लिए 7 लाख की फिरौती मांगी थीं। जिसमें से परिवार वालों ने 2 लाख रुपये दे दिए थे उसके बाद फिर किडनैपर्स ने कार की डिमांड की। मामले में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के हिसाब से जीरोमाइल चौक पर छापेमारी कर हरेंद्र सहनी को मुक्त करवाया, वहीं 2 किडनैपर्स को अरेस्ट कर लिया।

शादी के दो महीने बाद भी ड्रीम लाइफ जी रहे जहीर-सोनाक्षी, फिर पहुँचे हनीमून मनाने

एक किडनैपर था लॉ स्डूडेंट

DSP विनिता सिंह ने बताया कि मामले में गायघाट थाने के बेरूआ निवासी विक्रम कुमार और शंभू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं किडनैपर विक्रम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में लॉ का स्डूडेंट है। पुलिस की पूछताछ में विक्रम ने बताया कि वह राखी के लिए अपने चाचा के घर आया था।

उसने अपनी किडनैपिंग से मना करते हुए कहा कि वह परसो ही मुजफ्फरपुर आया था और उसे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं किडनैपर्स ने युवक को बेरहमी से मारा भी हैं। मारने कि वजह से युवक को एक कान से सुनने में काफी परेशानी हो रहीं

Road Accident: बिहार में भीषण सड़क हादसा! कई श्रद्धालुओं की मौत

Tags:

Bihar crime newsBihar Hindi NewsBreaking India Newscrime newsExcise DepartmentIndia newsIndia news Biharlatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT