ADVERTISEMENT
होम / बिहार / Bihar News: पुल निर्माण में हुई देरी तो लोगों ने उठाया बड़ा कदम, युवाओं ने मुंडवाए बाल, क्या कोई कदम उठाएगी प्रशासन?

Bihar News: पुल निर्माण में हुई देरी तो लोगों ने उठाया बड़ा कदम, युवाओं ने मुंडवाए बाल, क्या कोई कदम उठाएगी प्रशासन?

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : January 27, 2025, 9:32 am IST
ADVERTISEMENT
Bihar News: पुल निर्माण में हुई देरी तो लोगों ने उठाया बड़ा कदम, युवाओं ने मुंडवाए बाल, क्या कोई कदम उठाएगी प्रशासन?

Bihar News

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के शोभन पंचायत और समस्तीपुर प्रखंड के छतौना पंचायत के बीच स्थित सुरतपुर घाट पर वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। हालांकि, अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है।

क्या है पूरा मामला

इस घाट पर पुल के निर्माण के लिए पहले तत्कालीन सांसद रामविलास पासवान ने आश्वासन दिया था, फिर उनके भाई और समस्तीपुर लोकसभा सांसद प्रिंस राज ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुल बनाने की बात कही थी। बावजूद इसके, इस महत्वपूर्ण परियोजना पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इस स्थिति से नाराज होकर, 26 जनवरी 2025 को प्रखंड क्षेत्र के युवा समाजसेवी यशवंत कुमार चौधरी उर्फ यशवंत बादशाह के नेतृत्व में कुछ युवाओं ने विरोध स्वरूप अपनी मुण्डन कराया।

E-Office Bihar: अब सरकारी दफ्तरों में कागजी कामकाज होगा खत्म, जानें ई-ऑफिस सिस्टम लागू होने के फायदे

इस विरोध में चंद्रभूषण चौधरी, जितेंद्र कुमार चौधरी, दीपक कुमार और रोशन कुमार चौधरी शामिल हुए। उनका कहना था कि अगर पुल का निर्माण नहीं होता है, तो यहां के लोग लगातार परेशान होते रहेंगे। इन युवाओं के इस कदम की घाट पर आने वाले स्थानीय लोगों ने सराहना की और साथ ही पुल निर्माण की मांग की।

श्री रोशन कुशवाहा ने बताया

जिलाधिकारी समस्तीपुर, श्री रोशन कुशवाहा ने बताया कि उन्हें इस विरोध प्रदर्शन के बारे में जानकारी मिली है और वह संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी को जांच के लिए भेजने की योजना बना रहे हैं। यह घटना समस्तीपुर जिले के विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर एक गंभीर सवाल उठाती है और यह दर्शाती है कि लोग अब अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने लगे हैं।

Robbery Crime: चोरों ने कैसे उड़ाए रेलवे ठेकेदार के घर से एक करोड़ की संपत्ति, पुलिस भी रह गई हैरान, कैसे सुलझेगी ये गुत्थी?

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT