(दिल्ली) : बिहार कि राजनीती में बीजेपी और जेडीयू दोनों एक -दूसरे पर हमलावर है। बीजेपी नेताओं के साथ उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर बिहार की सियासी गलियारों में चर्चा हो रही थी। उपेंद्र कुशवाहा महाराष्ट्र की राजनीती के तहत शिंदे जैसा बड़ा उलटफेर करने वाले हैं। इसके बाद से बिहार में जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पार्टी के अंदर हो रहा विरोध बड़ा होता जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को तोड़ने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे BJP नेता और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने ऐलान किया था कि किसी भी कीमत पर नीतीश से सुलह नहीं की जा सकती है। आज जब नीतीश के सामने यह सवाल आया तो उन्होंने कहा कि मरना पसंद करेंगे लेकिन दोबारा बीजेपी गठबंधन में कभी शामिल नहीं होंगे।
बता दें, बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पटना में बड़ा बयान देते हुए कहा, “हमें मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है। उनको अल्पसंख्यकों का भी वोट मिला, अब बीजेपी वाले सब भूल गए कि ये वोट उन्हें कैसे मिला था। इस बार हमें ही हराकर हमारा ही वोट लेकर जीत गए और अब हमारे ऊपर ही आरोप लगा रहे हैं। हम तो अटल-आडवाणी के पक्ष में थे, अब ये लोग जो आ गए हैं जो सब कुछ बदल रहे हैं।
The youth must never forget this day (Mahatma Gandhi's death anniversary). If they (BJP) attempt to make people forget this day or ignite fights, that's a different thing. I prefer death than going with them (BJP). They even made cases on his (Tejashwi Yadav's) father: Bihar CM pic.twitter.com/iiviKQNxZP
— ANI (@ANI) January 30, 2023
बता दें, “हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है।” नीतीश कुमार ने ये बयान गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी पर हमला बोला है। बीजेपी पर हमलावर नीतीश ने यह भी कहा कि बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको साथ लेकर चलते थे, इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है।
#WATCH बापू तो सबको बचा रहे थे, सबको लेकर चलते थे इसलिए तो उनकी हत्या हुई। ये किसी को नहीं भूलना है, ये लोग जितना भी भूलवाना चाहें, झगड़ा करवाना चाहें भूलना नहीं है। हमें तो मर जाना कबूल है उनके साथ जाना कबूल नहीं है: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना pic.twitter.com/7dq57QzXxp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.