होम / बिहार / Viral Video: ये क्या हुआ! ऐसी कौन-सी मुसीबत आई कि टॉयलेट में खोलनी पड़ी चिप्स की दुकान, लोग जमकर बना रहें मजाक

Viral Video: ये क्या हुआ! ऐसी कौन-सी मुसीबत आई कि टॉयलेट में खोलनी पड़ी चिप्स की दुकान, लोग जमकर बना रहें मजाक

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : January 9, 2025, 1:00 pm IST
ADVERTISEMENT
Viral Video: ये क्या हुआ! ऐसी कौन-सी मुसीबत आई कि टॉयलेट में खोलनी पड़ी चिप्स की दुकान, लोग जमकर बना रहें मजाक

Viral Video: ये क्या हुआ! ऐसी कौन-सी मुसीबत आई कि टॉयलेट में खोलनी पड़ी चिप्स की दुकान, लोग जमकर बना रहें मजाक

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार के पटना में एक पिंक टॉयलेट के अंदर चिप्स और कुरकुरे बेचे जा रहे हैं। यह वीडियो महज 17 सेकंड का है, लेकिन इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। वीडियो में एक गुलाबी रंग की बस दिखाई देती है, जिसके बारे में लिखा होता है,

कैमरे में कैसे कैद हुआ वीडियो?

“PINK TOILET केवल महिलाओं के लिए, चका-चक पटना, पटना नगर निगम।” जैसे ही कैमरा बस की दूसरी ओर मुड़ता है, वहां एक महिला के हाथ में चिप्स के पैकेट और गत्ते के बॉक्स नजर आते हैं, जिनके पास वह स्टूल पर बैठी है। वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह महिला इस पिंक टॉयलेट की देखभाल करने वाली है और वहीं पर छोटे पैमाने पर एक दुकान चला रही है।

Rojgar Mela: युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर, 5 जिलों में लगेंगे रोजगार मेले, 3 लाख तक मिलेगा सैलरी पैकेज

जहां एक ओर यह वीडियो हास्य का कारण बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर यह सोशल मीडिया पर चर्चा का भी विषय बन चुका है। कुछ लोग इसे “आपदा में अवसर” का उदाहरण मान रहे हैं, तो कुछ यूजर इसे बिहार के जुगाड़ के तौर पर देख रहे हैं। इस वीडियो को 17 दिसंबर 2024 को @patna_with_puja नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया था।

सोशल मीडिया पर वायल वीडियो

वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज और करीब 2.5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस पर लोगों ने अलग-अलग टिप्पणियां की हैं, जिनमें से कुछ यूजर्स इसे बिहार की अनूठी सोच और जुगाड़ का उदाहरण मान रहे हैं। यह वीडियो साबित करता है कि बिहार में कभी भी कुछ भी हो सकता है और वहां के लोग हर समस्या को अवसर में बदलने का हुनर रखते हैं।

संभल की घटनाओं की जांच को लेकर राजनीतिक बयानबाजी में तेजी! BJP-SP में तकरार

Tags:

viral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT