होम / Top News / बीजेपी अपने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, तेमजेन अलोंगटाकी से लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी अपने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, तेमजेन अलोंगटाकी से लड़ेंगे चुनाव

BY: Ashish Mishra • LAST UPDATED : February 2, 2023, 1:58 pm IST
ADVERTISEMENT
बीजेपी अपने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, तेमजेन अलोंगटाकी से लड़ेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह (फाइल फोटो)

 

नई दिल्ली (Nagaland Assembly Election): बीजेपी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। बीजेपी सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बीजेपी नागालैंड में 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने अपने पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इसी दौरान पार्टी के नेताओें ने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी की।

नागालैंड विधानसभा चुनाव बीजेपी और एनडीपीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं। बीजेपी सभी 20 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। नागालैंड में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को अलोंगटाकी से उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी अपनी पूरी रणनीति के साथ चुनाव में उतरने के लिए तैयारियां बना ली है।

बीजेपी 20 सीटों पर उतारी अपने उम्मीदवार

बीजेपी नेता व नागालैंड के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने बताता कि प्रदेश में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर बीजेपी और एनडीपीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में सीटों का बटवारा हो गया है बीजेपी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारी है। नागालैंड विधानसभा चुनाव बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

27 फरवरी को होगा नागालैंड में चुनाव

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव की तारीखों को ऐलान किया था। नागालैंड का सभी 60 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा और मतो की गिनती 2 मार्च को होगी।

Tags:

Assembly ElectionBJPTemjen Imna Along

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT