संबंधित खबरें
Delhi Railway News: ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कोहरे के कारण इतने दिन तक बंद रहेंगी दिल्ली-हरियाणा की 6 ईएमयू ट्रेनें
UP By-Election Results 2024 live: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, नसीम सोलंकी की जीत तय
Bihar Bypolls Result 2024 Live: बिहार की 4 सीटों पर मतगणना शुरू! सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी निगरानी
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र में महायुति तो झारखंड में JMM गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर, जानें कौन कितने सीट पर आगे
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारु आसोपा का रिश्ता बहुत बुरी तरह टूट चुका है। एक वक्त था जब दोनों एक दूसरें से बेइंतहा प्यार करते थे. राजीव सेन और पत्नी चारु का प्यारभरा रिश्ता शादी के बाद बिगड़ता चला गया. दोनों के बीच इतने झगड़े बढ़ने लगे की दोनों ने साथ रहना सही नहीं समझ और एक दूसरें से अलग हो गए।
गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों का पैचअप भी हुआ लेकिन उसके बाद दोनों ने एक दूसरें पर घिनौने आरोप लगए. जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया और अलग हो गए. बता दें कि चारु ने राजीव सेन से 2019 में शादी रचाई थी, जो एक बिजनेसमैन, कंटेंट क्रिएटर हैं। शादी के दो साल बाद 1 नवंबर 2021 को कपल बेटी ज़ियाना के पेरेन्ट्स बने हैं। अलग होने के बाद सुष्मिता सेन की एक्स भाभी बन चुकी चारु असोपा अपने नए घर में बेटी ज़ियाना संग शिफ्ट हो चुकी है. जिसकी वजह से दोनों फिर सुर्खियों में आ गए है।
चारु अक्सर यूटयूब पर अपने वीडियोज डालती रहती है, वहीं हाल ही में चारु ने अपने यूटयूब पर एक वीडियो डाला है. जहां वो अपने फैन्स को अपना दो कमरे के नए घर की सैर करवाती नजर आ रही है. चारु बताती है कि वो कैसे उस घर में रहे रही है।
Sushmita Sen's Brother, Rajeev Sen & wife Charu Asopa Split
🔹️The couple got married in June 2019
🔹️Rajeev has alleged brainwashing of wifeLet's see how this divorce unfolds@thesushmitasen #SushmitaSen pic.twitter.com/SV5kNuMDbR
— Voice For Men India (@voiceformenind) July 14, 2020
चारु वीडियो को शुरू करने से पहले कहती है कि फैन्स उनका घर देखना चाह रहे थे और उनकी डिमांड पर आज वह उन्हें अपना घर दिखा रही हैं। बता दें कि चारू ने नए वीडियो में अपने घर का एक-एक कोना फैन्स को दिखाया है। जहां एक्ट्रेस के घर में खूबसूरत लिविंग और दो बेडरूम हैं। उन्होंने अपनी किचन में ही मंदिर बनाया हुआ है। किचन में मंदिर रखने कारण भी चारु ने बताया, एक्ट्रेस बताती है कि उन्होंने मंदिर को किचन में इसलिए रखा है क्योंकि कहते हैं कि किचन घर का सबसे शुद्ध एरिया होता है।
Happy pictures! #SushmitaSen and #RohmanShawl with Renee and Alisah at the actor’s sister-in-law, Charu Asopa’s godh bharai ceremony. pic.twitter.com/ZA7ddsNE4P
— Filmfare (@filmfare) August 25, 2021
उनके घर में दो बालकनी हैं। वही चारू ने अपने घर के अंदर सजावट के लिए हल्के रंगों को चुना है। ज्यादातर चीजें सफेद रंग की दिख रही हैं। घर दिखाने के साथ-साथ एक्ट्रेस ने अपनी मेड से भी मिलवाया जो उनके घर का काम करती हैं और उनकी बच्ची जियाना को भी संभालती है। घर के अंदर चारू ने अपनी बेटी जियाना से जुड़ी चुजों को काफी अच्छे से सजाया है। वहीं फैंस चारू का वीडियो देख उन्हें दिलासा दे रहे है। कॉमेंट कर यूजर लिखा रहे है कि चारु- ‘सब ठीक हो जाएगा, मुझे आपके लिए बुरा लग रहा है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.