संबंधित खबरें
राजेश खन्ना की पत्नी होने के बावजूद भी वसीहत में कही नहीं था डिंपल कपाडिया का नाम, इन्हें सौंप कर गए थे करोड़ों की संपत्ति बाबूमोशाय
शहनाज गिल कैसे छुपाती हैं सिद्धार्थ शुक्ला का दर्द, इस Psychic ने किया बड़ा खुलासा, चौंका देगा वीडियो
अपनी गृहस्थी पर लात मारकर विदेश भाग जायेगा रजत, मृणमय से शादी कर सवि को खून के आसूं रुलाएगा अर्श
ये है दिल्ली का सबसे अमीर शख्स…हर दिन करता है करोड़ों का दान, अंबानी-अडानी को भी देता है मात
Sikandar Teaser: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज, 'सिकंदर' के टीजर में दिखाया धमाकेदार एक्शन
इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की कार ने मजदूरों को कुचला, हुई मौत, वायरल हो रहा है वीडियो
(दिल्ली): सोशल मीडिया की क्वविन उर्फी जावेद 15 अक्टूबर यानि आज के दिन आपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं,वे आपने नये- नये लुक के चलते सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं। वैसे तो उर्फी जावेद के चाहने वालो की कमी नही हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उर्फी जावेद के कपडो के स्टाईल या फिर ये बोल दे कि उनके नये लुक को पसंद नही करते और सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के नये लुक को लेकर हमेशा ही उनको ट्रोल किया जाता हैं ,तो वही उर्फी जावेद के चाहने वालो ने उनका जन्मदिन एक दिन पहले से ही सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया था।
आपको बता दें, उर्फी जावेद उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं। उन्होंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की और फिर लखनऊ के ही एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। उर्फी जावेद का सपना एक जनर्लिस्ट बनने का था, जोकि अधुरा रह गया।
उर्फी साल 2016 में पहली बार मुंबई आ थीं, जहां से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया अपना पहला कदम रखा। फिल्म ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में उन्हें अवनी पंत का किरदार किया था। तो वही साल 2017 में उर्फी ने फिल्म ‘चंद्र नंदिनी’ में नजर आईं और फिर ‘मेरी दुर्गा’ में आरती का किरदार निभाया था।
अपने 8 साल के एक्टिंग करियर में उर्फी जावेद ने 10 टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. इनमें ‘बेपनाह’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी के’ और ‘ऐ मेरे हमसफर’ जैसे पॉपुलर शोज शामिल हैं. उर्फी ने 2021 में ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हिस्सा लिया, तब उर्फी सुर्खियों में आ गईं. हालांकि, उनको एक हफ्ते में ही शो से बाहर कर दिया गया था।
उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया, कि उनका एक्टिंग का ये सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। उन्होंने बताया कि मुंबई में आने के बाद उन्हें बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उर्फी ने बताया कि अपने मुश्किल भरे दिनों को याद करके आज भी मेरी आंखो में आसु आ जाते हैं। उर्फी ने बताया,’टीवी शो पर मुझे बिना कुछ बताए कहा गया था कि कल से नहीं आना. हम आपको रिप्लेस कर रहे हैं. तब मैं एक माइथो शो कर रही थी।
उर्फी जावेद ने बताया, कि ‘मुझे एक वेब सीरीज के लिए इंटिमेट सीन करने के लिए कहा गया और जब मैं सेट पर पहुंची तो मुझे ऐसा सीन करने के लिए फोर्स किया गया. उन्होंने मुझे कहा आपने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और अब आपको ये सीन करना ही होगा। उन्हें पता था कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं और हुआ ये कि अंत में मैंने वेब सीरीज नहीं की.’
उर्फी जावेद ने आगे बताया कि ‘चौथे दिन जब मैं सेट पर नहीं गई, तो प्रोड्यूसर ने मेरे घर पर गुंडे भेज दिए। तब मेरी रूममेट ने मुझे बताया कि तुम्हें कुछ लोग ढूंढ रहे हैं।मैं डर गई थी। लेकिन क्या करें, डर से क्या जीना छोड़ देंगे।’
ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को लगाई फटकार, कहा-युवाओं के दिमाग को किया जा रहा दूषित’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.