होम / Vijay Antony Daughter Suicide: साउथ के मशहूर एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने किया सुसाइट, फंदे पर लटका मिला शव

Vijay Antony Daughter Suicide: साउथ के मशहूर एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने किया सुसाइट, फंदे पर लटका मिला शव

Simran Singh • LAST UPDATED : September 19, 2023, 10:01 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Vijay Antony Daughter Suicideदिल्लीएक्टर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी जो साउथ का जाना माना नाम है उनकी बेटी मीरा ने आज यानी की 19 सितंबर को सुबह अपनी जान गवा दी है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि विजय की 16 साल की बेटी ने सुसाइड किया है। इसके साथ ही बता दें कि मीरा को उनके चेन्नई स्थित आवास पर फांसी पर लटके पाया गया। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। वहीं पर डॉक्टरों ने उनकी जांच की और मीरा को मृत घोषित कर दिया। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्टर की बेटी डिप्रेशन में थीं और इसका इलाज भी करा रही थीं।

डिप्रेशन में थी एक्टर की बेटी

खबरों के मुताबिक पता चला है कि विजय एंटनी की बेटी मीरा सुबह 3:00 बजे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी। वह महज 16 साल की थी और चेन्नई के एक फेमस स्कूल में पढ़ाई करती थी। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन से जूझ रही थी। वही हाउस हेल्प ने मीरा को उनके कमरे में लटके हुए पाया था। इसके बाद हाउस हेल्प फॉरेन उन्हें अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टर ने मीरा को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं विजय और उनके परिवार ने दुखद खबर की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की है।

कौन है विजय एंटनी?

वही पॉपुलर कंपोजर विजय एंटनी के बारे में बताएं तो उन्होंने मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम किया है। वही कई वर्षों तक संगीतकार रहने के बाद एक निर्माता, अभिनेता, गीतकार, संपादक, ऑडियो इंजीनियर और निर्देशक के तौर पर सामने आए हैं। इसके साथ ही बता दें कि उन्होंने फातिमा विजय एंटनी रचाई थी। विजय और फातिमा की दो बेटियां हैं पहले मीरा और दूसरी लारा। वही एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रथम’ की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में चेन्नई में भी एक कंसर्ट आयोजित किया था जो काफी हिट रहा।

 

ये भी पढे़:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.