संबंधित खबरें
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
19 दिनों से क्यों कुछ नहीं खा पा रहे हैं 'तारक मेहता' के सोढ़ी, हॉस्पिटल के बेड से शेयर की ऐसी वीडियो, देख फैंस के छूटे पसीने
India News (इंडिया न्यूज़), Asin On Divorce Rumours, दिल्ली: साउथ और बॉलीवुड की सुपरस्टार असिन को लेकर हाल ही में अफवाह उठ रही थी की उन्होने अपने पति से तलाक ले लिया है और इस अफवाह का कारण उनके द्वारा डीलिट की गई तस्वीरें थी जो उन्होने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर थी। बता दें की असिन ने अपने सोशल मीडिया से सभी तस्वीरों को डीलिट कर दिया था। जिसके बाद उनके एक फैंन पेज ने इस दावें को जन्म दिया लेकिन अब असिन ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट कर इस बात की पूरी सच्चाई बताई हैं।
बता दें की आज बुधवार को करिब 11 बजें असिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर कि जिसमें उन्होंने तलाक की उड़ रही अफवाहों पर रिएक्ट किया। एक्ट्रेस ने स्टोरी में बताया की वह अभी अपने पति के साथ गर्मियों की छुट्टियों को एंजॉय कर रही हैं। वहीं तलाक की सभी खबरों को खारिज करतो हुए उन्होंने अफवाहों को ‘बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस खबर’ बताया।
असिन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर ब्रेकफास्ट को एंजॉय कर रहे थे और कुछ बहुत ही कल्पनाशील और पूरी तरह से बेसलेस ‘न्यूज’ के बारे में पता चला, उस समय की याद आती है जब हम अपने परिवारों के साथ घर पर बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे और अब हमने सुना कि हमने ब्रेकअप कर लिया है, सच में?! प्लीज बेहतर करें (इस पर अमेजिंग वेकेशन के 5 मिनट बर्बाद होने से निराश!) आप लोगों का दिन ग्रेट हो”
असिन के करियर के बारें में बताए तो वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में जाना माना चेहरा है। उनहोंने 2001 में मलयालम फिल्म ‘नरेंद्रन माकन जयकंठन वाका’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद 2008 में वह आमिर खान के साथ फिल्म ‘गजनी’ में देखा गया जो उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। बॉलीवुड में असिन ने ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बोल बच्चन’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं उनकी आखिरी फिल्म ‘ऑल इज़ वेल’ 2015 में रिलीज की गई थी। फिर असिन ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली।
ये भी पढ़े: भुनी हुई हल्दी से त्वचा की चमक को लाए वापस, ऐसे करें इस्तेमाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.