संबंधित खबरें
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL 2025 की नीलामी के बीच बनी ‘नई क्रश’
AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी मिलेगा हिस्सा, वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सामने आ गई Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी की तारीख, इस खास जगह पर लेंगे सात फेरे, जानें पूरी डिटेल्स
मशहूर एक्ट्रेस को 50 रूपये के लिए अंबानी परिवार की शादी में परोसना पड़ा था खाना, आज हैं करोड़ों की मालकिन
‘मेरे घर में मेरी पत्नी और…’, Abhishek Bachchan ने आराध्या के लिए Aishwarya Rai को कह दी ऐसी बात, तलाक की खबरों के बीच लोगों की फटी रह गईं आंखें
शादी के बाद मशहूर एक्ट्रेस ने लगातार 40 दिन तक मनाया हनीमून, फिर पति के साथ हो गया तलाक, हैरान रह गए फैंस
India News (इंडिया न्यूज़), Leopard Attacked On Shoaib Ibrahim’s Ajooni Set: टीवी के जाने-माने फेमस एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के शो अजूनी (Ajooni) के सेट पर उस समय सभी लोग शूटिंग में बिजी थे। तभी अचानक वहां हड़कंप मच गया, जिसके बाद पता चला कि सेट पर तेंदुए ने हमला कर दिया है। उस वक्त सभी वहां मौजूद लोग खबर से थर्रार गया। अब सोशल मीडिया पर इस बारे में ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने भी एक महत्वपूर्ण ट्वीट किया है। इसके साथ ही तेंदुए का वो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो बेबाकी से घूमता दिख रहा है।
आपको बता दें कि ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) के अध्यक्ष ने एक वीडियो बनाकर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा, “आज अजूनी शो की शूटिंग चल रही थी। तभी 9.45 मिनट पर तेंदुए ने सेट पर हमला किया। उस सेट पर 300 से ज्यादा मजदूर और कलाकार मौजूद थे। सभी की जान खतरे में थी। सभी बाल-बाल बच गए, लेकिन वहां एक कुत्ते को तेंदुए ने मार खाया।”
मुंबई के फ़िल्मसिटी मे अजूनी सीरियल के सेट पर तेंदुए आज हमला किया |
| #leopard | #FilmCity | #AICWA | #AllIndianCineWorkersAssociation | #Bollywood | #FilmIndustry | #IndianFilmIndustry | #IndianCinema | #SureshShyamlalGupta | #Cinema | #Worker | #Artist |@narendramodi… pic.twitter.com/5xMP2r6ajU
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) July 17, 2023
इस वीडियो के साथ अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने अपने ट्वीट के साथ महाराष्ट्र सरकार से गुजारिश की। वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “फ़िल्मसिटी, गोरेगांव, मुंबई में आज (17/07/2023) की सुबह 9.45 अजूनी सीरियल सेट पर शूटिंग चालू होने के दौरान तेंदुए ने सेट पर हमला किया। All Indian Cine Workers Association (AICWA) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता से उनके मेंबर ने संपर्क किया और सभी जानकारी दी। तेंदुए ने सेट पर एक कुत्ते को काट खाया है।”
फ़िल्मसिटी, गोरेगाँव, मुंबई में आज ( 17/07/2023 ) की सुबह ०९:४५ अजूनी सीरियल सेट पर शूटिंग चालू के दौरान तेंदुए ने सेट पर हमला किया | All Indian Cine Workers Association ( #AICWA ) के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता से उनके मेम्बर ने संपर्क किया और सभी जानकारी दी | तेंदुए ने सेट… pic.twitter.com/qXF7m1yGrn
— All Indian Cine Workers Association (@AICWAofficial) July 17, 2023
ट्वीट में आगे लिखा, “जब तेंदुए ने हमला किया तो सेट पर क़रीबन 300 से ज्यादा मज़दूर और कलाकार मौजूद थे सभी की जान ख़तरे में थी। AICWA के अध्यक्ष ने इस मुद्दे को कई बार उठाया है। साथ ही सरकार तक पहुंचाया है और AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता की मांग पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नाना पटोले जी ने महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा में ये मुद्दा को उठाया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी से AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने मज़दूरों और कलाकारो की सुरक्षा की मांग की है और जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने को कहा है। बार-बार ऐसे हमले होते जा रहें हैं लेकिन सरकार की तरफ़ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहे हैं। तेंदुए का ख़ौफ़ पूरे फ़िल्मसिटी में है। कलाकार और मज़दूर सभी डर के साये में काम कर रहे हैं। अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो फ़िल्म सिटी में शूटिंग करने और काम करने कोई नहीं जायेगा।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.