ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Adil-Rakhi Controversy: आदिल ने खोली राखी की पोल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए बड़े सबूत

Adil-Rakhi Controversy: आदिल ने खोली राखी की पोल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए बड़े सबूत

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 22, 2023, 9:33 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Adil-Rakhi Controversy: आदिल ने खोली राखी की पोल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए बड़े सबूत

Adil On Rakhi Press Conference

India News (इंडिया न्यूज़), Adil-Rakhi Controversy, दिल्लीबॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके एक्स पति आदिल को लेकर काफी सुर्खियां बनी थी। यहां तक की एक्ट्रेस ने उन पर मारपीट का आरोपी लगाया था और उनसे तलाक ले लिया था। वही आदिल कुछ समय से जेल में समय गुजर रहे थे लेकिन अब वह जेल से बाहर आ चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। जिसमें उन्होंने राखी को लेकर कई बड़े खुलसी किए है। अपने खुलासों में उन्होंने राखी को लेकर बड़े सवाल खड़े किए हैं। साथ ही धोखे दाढ़ी का भी आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर पैपराजी के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस इंटरव्यू की कई वीडियो देखी जा सकती है। जिसमें आदिल राखी पर बड़े आरोप लगा रहे हैं।

एक-एक लाख की ड्रेस की गिफ्ट

आदिल ने इंटरव्यू में बताया की राखी पत्नी मामने के हक से उन्होंने, राखी के लिए एक-एक लाख की ड्रेस भी ली थी। वहीं दुबई में उनपर काफी खर्चा कर चुके है।

 

राखी ने की धोखे से शादी

वहीं इंटरव्यू में आदिल ने यह भी बताया की राखी ने उनसे धोखे से शादी की थी। उन्होंने कहा की राखी पहले से शादी शुदा थी और बिना तलाक लिए उन्होंने आदिल से शादी की।

 

राखी ने की पैसों की डिमांड

इसके साथ ही आदिल ने राखी के पैसे लेने डिमांड करने की बात पर कहा कि उन्होंने राखी को BMW कार दी थी। इसके साथ डाइमट का नेकलिस भी दिया था। इतना ही नहीं दुबई में घर के लिए आदिल ने 25 लाख का राखी के लिए पैसे भी भरें थे। वहीं उन्होंने घर के पेपर भी दिखाए और राखी, आदिल यानी की रादिल प्रोडक्शन के पेपर को भी मीडिया के सामने रखा।

 

राखी ने दिया ड्रग्स

इस वीडियों में आदिल ने दावा किया है कि राखी ने उनको ड्रग्स दिया था। जिसके बाद वह उनसे सवाल पूछ रहीं थी और वीडियो बना रही थी।

 

राखी ने लिपस्टिक से बनाए चोट के निशान?

वही पैपराजी के राखी के चोट के बार में पुछने पर आदिल ने कहा की वह निशान लिपस्टिक से बनाए हुए थे।

 

मर्डर का लगाया आरोप 

आदिल ने बताया की राखी ने मुझपर मर्डर का आरोप लगाया है। पहले उसने माफी मागने का नाटक किया उसके बाद पुलिस के सामने मुझपर मर्डर का आरोप लगाया देखे वीडियो।

 

इस तरह के दावो के बाद अब सभी को राखी के रिएक्शन का इंतजार है। जिसमें सभी यह जानना चाहते है कि राखी के ऊपर लगे आरोप सहीं है या गलत।

 

ये भी पढ़े: बैंक के नोटिस पर सनी ने तोड़ी चुप्पी, अक्षय ने भी दी सफाई

Tags:

actress rakhi sawantadil and rakhi brekupadil durrani arrestedAdil Durrani Case UpdateAdil Durrani FIR CaseAdil Durrani latest newsAdil Khan On Rakhi SawantAdil Khan Reaction On RakhiAdil-Rakhi ControversyIndia newsIndia News EntertainmentRakhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT