होम / Adipurush Controversy: क्या अगली पीढ़ी को ये सब सिखाना चाहतें हैं आप? हाई कोर्ट ने लगाई आदिपुरुष के मेकर्स को फटकार

Adipurush Controversy: क्या अगली पीढ़ी को ये सब सिखाना चाहतें हैं आप? हाई कोर्ट ने लगाई आदिपुरुष के मेकर्स को फटकार

Divya Gautam • LAST UPDATED : June 27, 2023, 12:58 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush Controversy: ओम राउत द्वारा बनाई गई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर पूरे देश में चल रहा विवादव थमने का नाम नही ले रहा है। इसी विवाद के बीच हाई कोर्ट ने भी मेकर्स को फटकार लगाई है। इतना ही नही हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड के नाराज़गी जताई है। आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की डिवीजन बेंच सवाल किया कि आप अगली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं?

धार्मिक ग्रंथों को बख्श दीजिए- हाई कोर्ट ने

कोर्ट ने यह भी कहा कि ‘सिर्फ रामायण ही नहीं बल्कि पवित्र कुरान, गुरु ग्रन्थ साहिब और गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों को तो कम से कम बख्श दीजिए बाकी जो करते हैं वो तो कर ही रहे हैं। कोर्ट ने फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक सहित अन्य प्रतिवादी पार्टियों की कोर्ट में अनुपस्थिति पर भी कड़ी नाराजगी जताई है। अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने सेंसर बोर्ड द्वारा अभी तक जवाब न दाखिल किये जाने पर आपत्ति जताई और कोर्ट को फ़िल्म के आपत्तिजनक तथ्यों से परिचित भी करवाया।

27 जून को होगी अगली सुनवाई 

रावण द्वारा चमगादड़ को मांस खिलाये जाने, सीता जी को बिना ब्लाउज के दिखाए जाने, काले रंग की लंका, चमगादड़ को रावण का वाहन बताए जाने, विभीषण की पत्नी को लक्ष्मण को संजीवनी देते हुए दिखाना, आपत्तिजनक डायलॉन्ग और अन्य सभी फैक्ट्स को कोर्ट में रखा गया जिस पर कोर्ट ने सहमति जताई। इस मामले में अगली सुनवाई 27 जून को की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Aligarh model rape: प्राइवेट फोटोज दिखाकर अलीगढ़ की मॉडल से सपा नेता ने ब्लैकमेल कर किया रेप

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT