संबंधित खबरें
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
'जरा मुझे सैनेटरी पैड…' दर्द से जूझ रही थी एक्ट्रेस, तभी व्बॉयफ्रेंड ने कर दी अजीब मांग, बिना समय गवाएं पूरी कर दी हसरत
2 हफ्ते से लापता हैं भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तानी यूट्यूबर्स, क्या सेना ने दे दी फांसी? सच जान रह जाएंगे दंग
एक पराठे ने खोल दिया Saif Ali Khan के हमलवार का वो बड़ा राज, कॉलर पकड़कर घसीटते हुए लाई मुंबई पुलिस!
India News (इंडिया न्यूज़), Nawazuddin Siddiqui’s Daugter Shora Siddiqui Come In Bollywood: हमने बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड्स आते और जाते हुए भी देखे हैं। कई स्टारकिड्स तो बिल्कुल बॉलीवुड में अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन असल में चल तो वही पाते हैं जिन्हे हमारी जनता और फैंस पसंद करते हैं। चाहे कोई कितने भी बड़े स्टार का बच्चा क्यों न हो लेकिन बॉलीवुड में टिक वही पायेगा जिसे जनता पसंद करेगी।
बाकि तो लोग आएंगे और जायेंगे लेकिन टिकेगा वही जिसके साथ होगी हमारी जनता जनार्दन। ऐसे ही बॉलीवुड के फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा सिद्दीकी भी अपने पिता की तरह अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं। यूँ तो स्टारकिड्स जब भी एक्टिंग की दुनिया में आते हैं तो नेपोटिज्म के शिकंजे में फंस जाते हैं। ऐसे ही बेटी को लेकर नवाज ने भी बताया कि, ‘शोरा ने स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स फैकल्टी से जुड़ने का फैसला किया हैं। साथ ही इसके अलावा इंडस्ट्री में अपना फ्यूचर सेट करने के लिए शोरा वर्ल्ड सिनेमा को भी एक्सप्लोर कर रही हैं जिससे उनके खुद को बेहतर बनाने में मदद मिले। यहां तक कि उन्होंने पिता की मदद लेने तक से साफ इनकार कर दिया है।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, उनकी बेटी फिलहाल एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। साथ ही साथ नवाज ने बताया कि, ‘उनकी बेटी ने परफॉर्मिंग आओर्ट फैकल्टी में एडमिशन ले लिया हैं और साथ ही अपने टीचर के आगे होथ जोड़कर कहा, ”मैं एक्टिंग सीखना चाहती हूं”। साथ ही पापा और अभिनेता नवाज़ ने शोरा के कोर्स और ट्रेनिंग से जुड़ी कई जानकारियां भी मीडिया संग शेयर की। साल के आखिर में उनकी योजना एक प्ले में शामिल होने की भी हो रही हैं।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नवाजुद्दीन ने बताया कि, ‘उन्होंने कभी शोरा को अभिनय के लिए प्रोत्साहित नहीं किया, लेकिन बेटी के पैशन को उन्होंने हर तरह से सपोर्ट किया है। एक्टर ने कहा कि अब जब उनकी बेटी एक्टिंग में इतनी दिलचस्पी लेती हैं तो और लोग भी उसे आगे बढ़ाते हैं। नवाज के मुताबिक, शोरा यह काम स्वतंत्र रूप से कर रही हैं। नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्हें तो लंबे समय तक बेटी के आर्ट फैकल्टी जाने की जानकारी ही नहीं थी। यह भी नहीं पता था कि कौन-सी वर्कशॉप करती हैं। शोरा खुद सबकुछ सर्च करती हैं, अपनी मां से बताती हैं और फीस के लिए फिर उनसे बात करती हैं।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.