होम / Live Update / ब्रेकअप होते ही किसी और से सगाई कर लेता था ये सुपरस्टार? एक्स गर्लफ्रेंड ने सालों बाद खोली पोल

ब्रेकअप होते ही किसी और से सगाई कर लेता था ये सुपरस्टार? एक्स गर्लफ्रेंड ने सालों बाद खोली पोल

BY: Babli • LAST UPDATED : August 5, 2024, 1:38 pm IST
ADVERTISEMENT
ब्रेकअप होते ही किसी और से सगाई कर लेता था ये सुपरस्टार? एक्स गर्लफ्रेंड ने सालों बाद खोली पोल

Filmy Kissa

India News (इंडिया न्यूज़), Filmy Kissa: बॉलीवुड में फिल्म के सेट पर प्यार,तकरार,ब्रेकअप होना तो आम बात है। एक स्टार को भी एक हसीना से प्यार हुआ था। दोनो ने आपस में सगाई की लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था क्योंकि कुछ समय बाद उनकी सगाई टूट गई थी। आज हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं वह खुशी खुशी अपनी शादीशुदा जिंगदी का आनंद ले रहा है उसके दो बच्चे हैं। जी हां आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार की, जिन्होंने अपने समय में टॉप एक्ट्रेस जैसे रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, रेखा को डेट किया है।

  • अक्षय-रवीना का रिलेशन
  • ब्रेकअप होते ही दूसरी से कर लेते सगाई

आखिर क्यों बार-बार पति का नाम अपने नाम से हटा देती है Divya Khosla? किया होश उड़ाने वाला खुलासा

अक्षय-रवीना का रिलेशन

बता दें कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन के इश्क की खूब चर्चा हुआ करती थी। इन दोनों सितारों की प्रेम कहानी हर कोई जानता था। कहा जाता है कि रवीना और अक्षय ने सगाई भी कर ली थी। लेकिन रवीना ने कुछ समय बाद अक्षय पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा जब अक्षय के दूसरे अफेयर हुआ करते थे तो मेरे पत्रकार दोस्त मुझे चेतावनी देते थे। मैंने अक्षय को लगातार सुष्मिता और रेखा के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।

इससे पहले अपने इंटरव्यू में रवीना ने कहा कि एक्टर उम्मीद करते थे कि मैं हर बार उन्हें माफ कर दूं। और मैंने लगातार 3 साल तक उन्हें माफ भी किया है। रवीना टंडन ने बताया कि उन्होंने अक्षर से शादी की बात की तो एक्टर ने अपने पेरेंट्स को उनके घर भेजा था। जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली।

डेढ़ महीने बाद घर लौटी Armaan Malik की तीसरी पत्नी, दूसरी बीवी ने किया जोरदार वेलकम

ब्रेकअप होते ही दूसरी से कर लेते सगाई

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनसे सगाई होने के बाद अक्षय ने दो और लड़कियों से सगाई की थी। इसी बारे में खुलकर बात करते हुए रवीना ने कहा वह मुझसे ब्रेकअप करते और फिर किसी और से सगाई कर लेते। फिर मेरे पास आ जाते। ऐसा दो बार हुआ है। जब हमारा ब्रेकअप होता तो अगले हफ्ते वह किसी से सगाई कर लेते थे।

अपनी गलती नहीं इस वजह से तबाह हुए थे Rajesh Khanna, मुमताज ने फिल्ममेकर को ठहराया दोषी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT