संबंधित खबरें
15 की उम्र में बनीं बालिका वधु, फिर विनोद खन्ना पर हुआ क्रश…ससुर का गला तक घोटने को हो गई थीं उतारू! जानें इस अदाकारा की रंगीन जिंदगी
‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा
Viral Video: ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर हॉस्टल में लकड़ियां जमकर उड़ा रही थी गर्दा, डांस बंद कराने आई वार्डन भी लगने लगी थिरकने
शादी के 34 साल बाद शाहरुख ने जबरन अपनी पत्नी गौरी का कराया धर्म परिवर्तन? हिन्दू से बनी मुस्लिम! अब वायरल हो रही हज की तस्वीर
भाभी के साथ ऐसा क्या कर रहा था हंसिका मोटवानी का परिवार? हो गया थाना-पुलिस, सामने आई अंदर की चौंकाने वाली बात
Bipasha Basu Birthday: एक दशक से नहीं मिली कोई मूवी…फिर कैसे घर चलाती हैं एक्ट्रेस? जानें अब क्या काम करती हैं बिपाशा
India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Boating with Daughter Nitara Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) यूं तो अपनी फिल्मों के चलते काफी बिजी रहते हैं, लेकिन जब उनकी फैमिली को उनकी जरूरत होती है तो वो उन्हें अपना पूरा वक्त देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस वक्त अक्षय अपनी बेटी के साथ वेकेशन पर है, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आपको बता दें कि बुधवार, 18 अक्टूबर को एक्टर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपनी बेटी नितारा (Nitara) के साथ बोटिंग करते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहें हैं। हालांकि, इस वीडियो में नितारा की झलक नहीं नजर आ रही है, लेकिन उनकी आवाज साफ सुनाई दे रही हैं। इस दौरान अक्षय पैडलिंग करते हैं कि तभी उनके सामने पेड़ की पत्तियां आती है और अक्की इसमें उलझ जाते हैं।
इस वीडियो को शेयर करने के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “तो मैंने अपनी बेटी को पैडल बोट चलाने दिया और फिर यह हुआ।”
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी लाडली नितारा का 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर अक्षय कुमार ने एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में नितारा अपने पापा संग समंदर में मस्ती करती नजर आई थी। अक्षय कुमार ने लिखा था, “मुझे कभी समझ नहीं आया कि बेटियां इतनी जल्दी बड़ी क्यों हो जाती हैं। मेरी नन्ही बच्ची, जो नन्हें कदम उठाने के लिए मेरा हाथ पकड़ती थी। अन्य बच्चे डिज्नीलैंड जाना चाहते हैं, आप एक डिज्नीलैंड बनाना चाहती हैं। अपने पंख फैलाओ, सूरज मैं और तुम्हारी मां हमेशा उनके नीचे हवा बनने की कोशिश करेंगे। जन्मदिन मुबारक हो मेरी राजकुमारी।”
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वो ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आए थे। बड़े पर्दे पर ये फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई। अब अक्षय जल्द फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.