ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Mission Raniganj: फिल्म के टाइटल में इंडिया की जगह भारत लिखने पर अक्षय हुए ट्रोल, जानें फैंस का रिएक्शन

Mission Raniganj: फिल्म के टाइटल में इंडिया की जगह भारत लिखने पर अक्षय हुए ट्रोल, जानें फैंस का रिएक्शन

BY: Babli • LAST UPDATED : September 7, 2023, 4:04 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mission Raniganj: फिल्म के टाइटल में इंडिया की जगह भारत लिखने पर अक्षय हुए ट्रोल, जानें फैंस का रिएक्शन

Mission Raniganj

India News (इंडिया न्यूज़), Mission Raniganjदिल्ली: अक्षय कुमार ने अपने आगामी प्रोजेक्ट मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू के नए पोस्टर शेयर किए हैं, जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम पहले मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू था। इंडिया से भारत नाम बदलने की चर्चा को लेकर चल रहे विवाद के बीच फिल्म के शीर्षक में बदलाव किया गया है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा G20 प्रतिनिधियों को रात्रिभोज के निमंत्रण से हुई था। जिसमें उन्होनें इंडिया कि जगह “प्रेजिडेंट ऑफ़ भारत” लिखा गया था। तब से इंटरनेट विभाजित हो गया है और अक्षय कुमार की फिल्म के शीर्षक परिवर्तन ने चल रहे विवाद में योगदान दिया है।

फिल्म के टाइटल को लेकर अक्षय हुए ट्रोल

एक्स यूजर ने अक्षय कुमार द्वारा पोस्ट किए गए पिछले पोस्टर के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे, जिसमें इंडिया की जगह भारत शब्द था। इंटरनेट के एक वर्ग ने फिल्म से संबंधित अक्षय कुमार के पिछले ट्वीट के अस्तित्व पर सवाल उठाया, जिसमें भारत के बजाय इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया गया था। एक यूजर ने पूछा “ये ट्वीट कहां गया?” तो वही एक दुसरे यूजर ने अभिनेता से पूछा, “आपकी अगली फिल्म का नाम भारत है तो नहीं अक्की भाई।” एक यूजर ने हास्य का सहारा लिया और अक्षय कुमार के भागम भाग की एक तस्वीर साझा की, जो एक लोकप्रिय मीम टेम्पलेट भी है। यूजर ने मीम जोड़ते हुए लिखा, “भारत।”

https://twitter.com/imayankindian/status/1699433494437314810?s=20

फिल्म के बारे में

अक्षय कुमार को सिर्फ पोस्टर में शब्दों के बदलाव के लिए ही ट्रोल नहीं किया गया। इंटरनेट के एक वर्ग ने फिल्म के एक पोस्टर में संपादन को हरी झंडी दिखाई। एक पोस्टर में कुछ चेहरों को कई बार चिपकाया गया है। एक यूजर ने पोस्टर में ऊप्सी को हाईलाइट करने की जहमत उठाई। ‘मिशन रानीगंज’ में दिवंगत खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने वीरतापूर्ण कोयला खदान बचाव अभियान का नेतृत्व किया हैं । और नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान के अंदर फंसे खनिकों की मदद की।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

akshay kumarIndia News Entertainment

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT