संबंधित खबरें
‘ज्यादा ऊंची उड़ान मत भरिए, नहीं तो…’, अल्लू अर्जुन को लेकर ये क्या बोल गए ACP Vishnu Murthy? सुनकर फैंस हो गए आगबबूला
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Gucci Cruise 2024 Fashion Show, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने खास अपीयरेंस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में आलिया मेट गाला (Met Gala) में अपने बेहतरीन ड्रेस को लेकर चर्चाओं में थीं। इसके बाद अब वो हाउस ऑफ गुच्ची (Gucci) के पहले भारतीय वैश्विक ब्रांड के एंबेसडर बनने पर चर्चाएं बटोर रही हैं। बता दें कि आलिया इस खास फंक्शन के लिए आज यानी 16 मई को सियोल में पहुंची थीं। जहां उनकी कटआउट ब्लैक ड्रेस और ट्रांसपेरेंट पर्स ने सभी का ध्यान खींचा। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट को गुच्ची क्रूज 2024 फैशन शो (Gucci Cruise 2024 Fashion Show) में वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ऐसे में आलिया इतालवी फैशन हाउस के साथ अपने पहले टूर पर देखी गईं। इस दौरान आलिया के साथ जो के-पॉप ग्रुप के न्यू जीन्स के सिंगर हन्नी और हॉलीवुड एक्टर डकोटा जॉनसन जैसे कई कलाकार मौजूद थे।
बता दें कि आलिया ने इस खास पल के लिए पोल्का-डॉट्स कटआउट के साथ सिल्वर लाइनिंग ड्रेस सिलेक्ट की थी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक प्लेटफॉर्म हील्स पेयर किए थे।
इस खास पल में आलिया के ट्रांसपेरेंट बैग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। उन्होंने गुच्ची जैकी का 1961 ट्रांसपेरेंट बैग कैरी किया हुआ था।
इसके साथ ही उन्होंने बोल्ड आईलाइनर और पोनीटेल बांधकर हेयर डू किया हुआ था। उनका ओवरऑल लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा था।
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वो कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘जी ले जरा’ पर भी जल्द ही काम शुरू करेंगी। इसके अलावा वो हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी नजर आएंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.