होम / दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा Allu Arjun का वैक्स स्टैच्यू, पहली झलक आई सामने

दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा Allu Arjun का वैक्स स्टैच्यू, पहली झलक आई सामने

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : October 5, 2023, 9:53 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Allu Arjun Wax Statue: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अब इस बीच एक्टर के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज सामने आ रही हैं। खबर है कि राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन का अब वैक्स स्टैच्यू बनने जा रहा है।

इस जगह बनेगा अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू

आपको बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन इन दिनों अपने वैक्स स्टैच्यू को लेकर सुर्खियों में बने हैं। बताया गया कि दुबई के मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू बनने जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने स्टैच्यू के लिए नाप देते नजर आ रहें हैं। इस वीडियो में उन्हें ब्लैक सूट पहने देखा जा रहा है।

वीडियो शेयर कर दी ये जानकारी

इस वीडियो को मैडम तुसाद दुबई के पेज ने ही सोशल मीडिया (X) पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा, “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ये पुरस्कार जीतने वाले 69 सालों में पहले तेलुगु एक्टर और डांस मूव्स के प्रतीक, एकमात्र अल्लू अर्जुन इस साल के अंत में मैडम तुसाद दुबई में अपने मोम के जुड़वा के साथ आमने-सामने आने के लिए तैयार हैं।” इस वीडियो में उनका पुतला रेड कलर की जैकेट में नजर आएगा, जो उन्होंने अपनी फिल्म ‘अला वैकुंठपूर्मुलु’ के बोर्डरूम डांस सीन में पहनी थी।

इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’

अल्लू अर्जुन 15 अगस्त, 2024 को अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। फिल्म के टीजर और पोस्टर्स ने पहले ही तहलका मचा रखा है। ऐसे में ‘पुष्पा: द रुल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म को लेकर ओटीटी राइट्स की खबर आई थी। बताया था कि ‘पुष्पा: 2’ की रिलीज से पहले ही इसके स्ट्रीमिंग राइट्स भारी-भरक कीमत के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है।

 

Read Also: Salman Khan ने आमिर खान की बेटी Ira की तारीफ, किया ये खास पोस्ट (indianews.in)

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.