India News (इंडिया न्यूज़), Ameesha Patel on Sanjay Leela Bhansali: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचा रही है। फिल्म ‘गदर 2’ के जरिए अमीषा पटेल ने शानदार वापसी की है। फिल्म में सकीना के किरदार से एक्ट्रेस ने हर किसी का दिल जीत लिया है। बता दें कि ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास भी रच दिया है। मौजूदा समय में अमीषा पटेल ‘गदर 2’ को प्रमोट करने में जुटीं हुईं हैं। इस दौरान अमीषा पटेल ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘गदर 2’ की अपार सफलता के बाद एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर से इंडस्ट्री में कमबैक कर चुकी हैं। हर तरफ उनकी और इस फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
अमीषा ने इस इंटरव्यू में कहा, “जब मेरी फिल्म गदर-एक प्रेम कथा ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, तो उसके बाद संजय लीला भंसाली ने मेरी काफी प्रशंसा की थी, इतना ही नहीं उन्होंने मुझे एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी थी। जब मैंने उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों कह रहें हैं तो तब उन्होंने बताया कि आपने अपने करियर की शुरुआत में दो बड़ी हिट दे दी हैं, जो कोई और एक्ट्रेस पूरे करियर में नहीं दे पाती हैं।”
इसके आगे अमीषा ने कहा, “मदर इंडिया, पकीजा और शोले जैसी फिल्में एक बार बनती हैं और तुम्हारे पास गदर आ गई है। उस समय मुझे उनकी बात समझ नहीं आई, लेकिन कुछ सालों बाद जब मेरी फिल्में नहीं चली, तो मुझे समझ आया कि फैंस मेरी हर फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ तुलना कर के देखने लगे।”
सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 2 सप्ताह बाद इस फिल्म ने अब तक 418 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही ‘गदर 2’ अमीषा पटेल के फिल्मी करियर की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.