ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Anant-Radhika Wedding: 100 प्राइवेट जेट से आएगी बारात, VIP मेहमानों को मिलेगा ऐसा धमाकेदार गिफ्ट, जानें क्या कुछ है अंबानी की शादी में खास

Anant-Radhika Wedding: 100 प्राइवेट जेट से आएगी बारात, VIP मेहमानों को मिलेगा ऐसा धमाकेदार गिफ्ट, जानें क्या कुछ है अंबानी की शादी में खास

BY: Babli • LAST UPDATED : July 11, 2024, 12:47 pm IST
ADVERTISEMENT
Anant-Radhika Wedding: 100 प्राइवेट जेट से आएगी बारात, VIP मेहमानों को मिलेगा ऐसा धमाकेदार गिफ्ट, जानें क्या कुछ है अंबानी की शादी में खास

Anant Ambani and Radhika Merchant

India News (इंडिया न्यूज़), Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अंनत अंबानी की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 12 जुलाई को अनंत अंबानी राधिका के साथ हमेशा के लिए शादी में बंधन में बंधने के लिए तैयार है। शादी के सभी कार्यक्रम 3 दिन तक चलेंगे और 14 जुलाई को खत्म हो जाएंगे। बता दे की शादी की रस में शुरू हो चुकी हैं और हाल ही में संगीता सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें अंबानी परिवार की रौनक को साफ तौर से देखा जा सकता है।

  • विदेशी मेहमानों को भी भेजा बुलावा 
  • इनती टाइट सिक्योरिटी में होगी शादी
  • राधिक और अंनत की शादी का मेन्यू

जजमेंटल हो जाते हैं…, Hardik के साथ तलाक की खबरों के बीच आया Natasa Stankovic का रिएक्शन

विदेशी मेहमानों को भी भेजा बुलावा 

मुकेश अंबानी ने राधिका अनंद की शादी के लिए बेहद बेहद खास तैयारियां की हैं और विदेशी मेहमानों को भी बुलावा भेजा है। बता दें कि उनके लिए खास तौर पर प्राइवेट जेट भी तैयार करवाए गए हैं। अनंद राधिका की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। रिपोर्ट की मानें तो इस शादी में अंबानी ने दुनिया की सभी अमीर बिजनेसमैन समेत हर राज्य के मुख्यमंत्री को भी बुलावा भेजा गया है यही नहीं विदेश के कई जाने माने VIPP मेहमानों को भी बुलाया गया है।

इनती टाइट सिक्योरिटी में होगी शादी

इस बीच मुकेश अंबानी का पूरा परिवार Z प्लस सिक्योरिटी में रहेगा। इसके साथ ही बता दे की ISOS सेटअप भी लगाया गया है। सिक्योरिटी टीम में 10 एनएसजी कमांडो और पुलिस ऑफिसर, 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, 300 सिक्योरिटी मेंबर्स और 100 से कई ज्यादा ट्रैफिक और मुंबई पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं वीआईपी मेहमानों को लाने के लिए फाल्‍कन-2000 समेत 100 प्राइवेट जेट में मानव को लाने के लिए तैयार किए गए हैं। बताया जा रहा है की अनंत और राधिका की शादी में फ्लैश मोब के साथ एंट्री होगी। वहीं कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट के देखरेख में 60 डांसर उनके साथ फॉर्म करेंगे वही शादी के साथ आउटफिट्स मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं।

‘कोई छू लेता था तो…’ Mirzapur 3 की ‘नौकरानी’ को ‘बाबूजी’ से आने लगी थी घिन, फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा

राधिक और अंनत की शादी का मेन्यू

इतना ही नहीं राधिक और अंनत की शादी के मेन्यू की बात करें तो इसमें हजार से ज्यादा डिसीजन शामिल है। और कहां जा रहा है कि 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ इनको बनाएंगे। इसके साथ ही वीआईपी मेहमानों के लिए खास रिटर्न गिफ्ट तैयार किए गए हैं और उनकी कीमत करोड़ों में है कहां जा रहा है कि गिफ्ट में करोड़ों की घड़ियां है। और इन्हें अलग-अलग राज्यों से बनाकर लाया गया है। घड़िया सिर्फ विदेशी वीआईपी मेहमानों के लिए होंगे और बाकी मेहमानों के लिए राजकोट कश्मीर और बनारस से रिटर्न गिफ्ट तैयार करवाए गए हैं।

Actor Accused In Murder Case: हत्या के आरोप में बंद ये एक्टर जेल में दिखा रहा नखरे? कोर्ट के सामने रखी ये 4 डिमांड

Tags:

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding DateAnant Ambani Wedding CardIndia newsIndia News Entertainmentindianewslatest india newsMukesh Ambani Nita Ambaninews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT