संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Panday and Aditya Roy Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) और एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। भले ही अनन्या और आदित्य ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है, लेकिन दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जा चुका है। अब इसी बीच अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर नए साल का जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान की फोटोज अब खुद अनन्या ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर एक साथ नया साल मनाने के लिए लंदन गए थे। लंदन से रूमर्ड कपल की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटो भी सामने आई थी, जिसमें दोनों दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आए थे। इस फोटो में अनन्या और आदित्य को ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए भी देखा गया था।
अब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर लंदन से वेकेशन मनाकर मुंबई लौट चुके हैं। वहां से आने के बाद अब अनन्या ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं, लेकिन उन फोटोज में उनके दोस्त और आदित्य नजर नहीं आ रहें हैं।
पहली फोटो में अनन्या एक रिंग बेल को प्रेस करती दिख रही हैं, जिस पर लिखा है, “अटेंशन के लिए बेल बजाइए।” दूसरी फोटो गिलहरी की है, जिसे देख सोशल मीडिया स्टार ओरी (Orry) ने कमेंट कर अनन्या को गिलहरी बता दिया। तीसरी फोटो अनन्या की कैंडिड है, जिसमें वो नदी के किनारे ढेर सारे पक्षियों के पास खड़ी हैं।
एक फोटो में अनन्या खाना एन्जॉय कर रहीं हैं तो एक में बुक पढ़ रही हैं। एक जगह अनन्या को स्केटिंग करते हुए पोज देते देखा जा सकता है। बाकी तस्वीरों में लंदन की खूबसूरत यादें शेयर की हैं।
लंदन की इन खूबसूरत यादों को फैंस के साथ शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हैप्पी न्यू ईयर। मुझे पता है कि मैं थोड़ा लेट हूं, लेकिन जैसा कि अहाना ने ‘खो गए हम कहां’ के आखिर में कहा था- यह रिबूट और ढेर सारे संकल्पों का समय है। हर साल हम खुद को बदलने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस साल मैं उम्मीद करती हूं कि आप वैसे ही रहें, जैसे आप हैं।” इसके साथ में ढेर सारे हार्ट इमोजी ड्रोप किए हैं।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो नेटफ्लिक्स पर आई अनन्या की फिल्म ‘खो गए हम कहां’ को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके बाद अनन्या अपनी आने वाली फिल्म ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरन नायर’ में नजर आएंगी।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.