होम / मनोरंजन / Animal: 'एनिमल' में Bobby Deol का यह रूप देख निराश हुई मां, एक्टर को कही ये बात

Animal: 'एनिमल' में Bobby Deol का यह रूप देख निराश हुई मां, एक्टर को कही ये बात

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : December 7, 2023, 4:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Animal: 'एनिमल' में Bobby Deol का यह रूप देख निराश हुई मां, एक्टर को कही ये बात

Bobby Deol Mother on Animal

India News (इंडिया न्यूज़), Bobby Deol Mother on Animal: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहें हैं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। बता दें कि छह दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अवतार को देख लोग उनकी तारीफ कर रहें हैं। कुछ दिनों पहले लोगों को थिएटर में पटाखे फोड़ते भी देखा गया था।

अब हाल ही में हर जगह से तारीफ पाने वाले बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी मां प्रकाश कौर ने ये फिल्म देखी थी, तो उन्हें सीधा बोल दिया था कि ऐसी फिल्में मत किया कर।

‘एनिमल’ देख देओल परिवार के ऐसे थे रिएक्शन

आपको बता दें कि एक्टर बॉबी देओल अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता को इस वक्त सेलिब्रेट कर रहें हैं। सालों बाद फिल्मों में कमबैक करने के बाद उन्हें इस फिल्म से बड़ी सफलता मिली है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिवार में भाई सनी देओल से लेकर पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर का ‘एनिमल’ देखकर क्या रिएक्शन था।

बॉबी देओल ने बताया कि उनकी मां ने इस फिल्म को देखते ही उनसे कहा था, “ऐसी फिल्में मत किया कर, मुझसे नहीं देखा जाता।” दरअसल, बॉबी देओल की मां ने लास्ट में दिखाए गए उनके डेथ सीन को लेकर ये बात कही है। वह ‘एनिमल’ के उस सीन को देख नहीं पा रही थीं।

बॉबी देओल की मां उनकी परफॉर्मेंस देख हुई काफी खुश

इसके आगे बॉबी देओल ने बताया कि उनकी मां उनके डेथ सीन को देखकर भले ही खुश नहीं थीं, लेकिन उन्हें इस बात की काफी खुशी थी कि उन्हें फिल्म ‘एनिमल’ में परफॉर्मेंस देखने के बाद कई दोस्तों के फोन आए, जो उनसे दिल से मिलना चाहते थे। इस बातचीत में बॉबी देओल ने अपनी फिल्म आश्रम सीरीज के बारे में भी खुलासा किया और बताया कि जब उन्होंने आश्रम सीरीज में काम किया, तो उनकी मां के दोस्त एक्टर से मिलना चाहते थे।

 

Read Also:

Tags:

AnimalAnimal Bobby Deolanimal box officeAnimal Release DateBobby DeolBollywood NewsGadar 2New moviesprakash kaurRanbir kapoorranbir kapoor animalRashmika MandannaSandeep Reddy VangaSunny Deol

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT